3 दिन में 90 किलोमीटर चले ‘हनुमान जी’

सीहोर। रामायण धारावाहिक के लोकप्रिय हनुमान अभिनेता और युवा कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने राजनीतिक व्यस्तताओं से विराम लेकर, आस्था और सामाजिक उद्देश्य की अपनी 3300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की है। ओंकारेश्वर में पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई उनकी यह पदयात्रा गति पकड़ चुकी है।
मस्ताल ने यात्रा के पहले तीन दिन में ही 90 किलोमीटर का कठिन सफर पैदल तय कर लिया है। चौथे दिन उनका पड़ाव महेश्वर की ओर रहा, जो राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के सुंदर घाटों के लिए प्रसिद्ध है।
साधारण वेशभूषा, बड़ा संकल्प
परिक्रमा के दौरान विक्रम मस्ताल ने अपनी पहचान जींस-टीशर्ट को छोडक़र साधारण सफेद धोती कुर्ता धारण किया हुआ है। वह हाथ में डोलची लेकर चल रहे हैं और केवल नर्मदा जी का जल पीकर यात्रा कर रहे हैं। मस्ताल ने बताया कि यह यात्रा जीवनदायिनी मां नर्मदा के प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है, जो अब बड़े शहरों और कंपनियों के दूषित पानी से प्रभावित हो रही है। इस परिक्रमा का एक प्रमुख उद्देश्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा गठित ‘नर्मदा सेवा सेना’ संगठन का विस्तार करना है, ताकि जमीनी स्तर पर नर्मदा सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बता दें 3300 किलोमीटर की यह यात्रा मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के क्षेत्रों से गुजरेगी, जिसमें नेमावर, भेड़ाघाट, भरूच और गर्रुडेश्वर जैसे पवित्र और ऐतिहासिक स्थल पड़ेंगे।



