धर्म

होलाष्टक शुरू, नहीं करे ये शुभ कार्य

होलाष्टक की शुरुआत 7 मार्च से हो गई है और यह आठ दिवसीय अवधि का होता है। होलाष्टक होली से पहले लगता है। बालाजी ज्योतिष अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र के ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ गणेश शर्मा ने बताया कि इसे ज्योतिषीय दृष्टि से अशुभ माना जाता है। इस दौरान ग्रहों की स्थिति उग्र होती है, जिससे शुभ कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इस समय विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण और अन्य मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। होलाष्टक का संबंध भक्त प्रह्लाद की कथा से जुड़ा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र प्रह्लाद को प्रताड़ित किया था, लेकिन वह भगवान विष्णु की कृपा से सुरक्षित रहे। इसी कारण से इस अवधि को उग्र और अशुभ माना जाता है। इस समय चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु जैसे ग्रहों की स्थिति असंतुलित हो जाती है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
होलाष्टक में अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय –
भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें, विशेष रूप से “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करना लाभकारी होता है।जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करें, इससे नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है।
मुख्य द्वार पर हल्दी और सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं और रोजाना घर में दीप जलाएं। कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी। हनुमान चालीसा का पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है और ग्रहों के दुष्प्रभाव कम होते हैं। इस समय अधिक वाद-विवाद और क्रोध से बचें, ताकि मानसिक शांति बनी रहे।
पंडित सौरभ गणेश शर्मा, ज्योतिषाचार्य, बालाजी ज्योतिष अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र शास्त्री कॉलोनी स्टेशन रोड सीहोर
संपर्क : 9229112381

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button