लक्ष्मी पंचमी 2022: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज का दिन खास, मां की बनी रहेगी हमेशा कृपा
नई दिल्ली
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लक्ष्मी पंचमी का व्रत रखा जाता है। भक्त धन की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करते हैं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से भक्तों को सुख, शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसलिए इसे लक्ष्मी पंचमी या फिर श्री पंचमी कहा जाता है। इस साल लक्ष्मी पंचमी 6 अप्रैल 2022, बुधवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी की आज पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक उन्नति होती है।
लक्ष्मी पंचमी व्रत पूजन विधि-
लक्ष्मी पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर साफ वस्त्र पहनने व स्नान आदि करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को अनाज, हल्दी, और मां को गुड़ अर्पित करें। लक्ष्मी पंचमी के दिन श्री यंत्र की स्थापना को बेहद शुभ माना जाता है। इसके बाद मां को श्रृंगार अर्पित करें। मां को लाल व भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए। इसके बाद अंत में मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं। इसके बाद प्रसाद को कन्याओं में अवश्य वितरित करें।