
सीहोर। इस साल इछावर के इतिहास में पहली बार भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर होली के तीसरे दिन नगर में मातृशक्ति सहित अन्य श्रद्धालुओं ने अबीर और गुलाल से होली मनाई। रविवार को नगर में सुबह से ही महादेव की होली को लेकर उत्साह चरम पर था, सुबह करीब दस बजे नगर के थाना स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पंडित श्री मिश्रा ने श्रद्धालुओं के साथ विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात होली की शुरूआत की। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों ने नगर के चौराहों पर चल समारोह का फूल, गुलाल और रंग से स्वागत किया।
रविवार को होली के तीसरे दिन इछावर में जमकर रंग बरसा। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं। सुबह से ही गलियों -गलियों में होली के गानों की धूम थी। कहीं लोग डीजे पर थिरके तो कहीं सड़कों पर लोगों ने जमकर रंग खेला। महादेव की होली का सादगी से कड़ी चौकसी के बीच समारोह निकला। इस दौरान पुलिस मुस्तैद रही। पूरे नगर में अमन-चौन और भाई चारे के साथ महादेव की होली का पावन पर्व मनाया।
भक्ति का रंग नहीं उतरना चाहिए-
रविवार को चल समारोह का समापन इछावर के मंडी स्थित भगवान भोले के मंदिर पर किया गया। इस मौके पर उन्होंने भजन सुनाए और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में भक्ति का रंग प्रबल होना चाहिए। वास्तविक भक्ति वह है, जिसमें हम अपने मन को भोले के रंग में रंगकर स्वयं को पूरी तरह भगवान शिव के प्रति समर्पित कर दें।
अनेक सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत-
रविवार को महादेव की होली में शामिल होने के लिए इछावर पहुंचे भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों ने फूलों की माला पहनाकर समारोह में शामिल लोगों का गुलाल-अबीर की बारिश कर भव्य रूप से स्वागत किया। नगर के इछावर-नसरुल्लागंज पर निकले समारोह में मातृशक्ति ने डीजे पर आस्था के साथ नृत्य किया। पूरा माहौल आस्था और उत्साह के साथ सपन्न किया गया।
आष्ष्टा में भी मनाई जाएगी महादेव की होली-
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा सीहोर से आष्टा की ओर रवाना होंगे, जहां पर इस वर्ष आष्टा नगर में महादेव की होली आस्था और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार इस दौरान पंडित श्री मिश्रा क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष रूप से पूजा अर्चना करेंगे।