धर्म

10 मार्च राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: चन्द्रमा छठें घर में रहेंगे, जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा। वासी, वृद्धि और बुधादित्य योग के बनने से बिजनस में समय आपके अनुकुल रहेगा। बेरोज़गार व्यक्ति को जॉब की खबर आ सकती है। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप एक्टिव रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देंगे। सेहत के मामले में अलर्ट रहे। लव और लाइफ पार्टनर के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।

वृषभ राशि: आज के दिन आपका कोई दिल दुखाएगा। कुछ खर्चे के खर्चे करेंगे और इस तरह बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सक्रिय और शत्रुओं से सावधान रहेंगे, वे प्रबल रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें, मौसम बदल रहा है बीमार हो सकते हैं।

मिथुन राशि: कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। कोई पेपर वर्क पूरा न होने से रुकेगा। छात्रों के लिए मेहनत का दिन है। आप अपने काम को अच्छी दिशा देने के लिए ज्यादा प्रयास करेंगे, आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। गरीबों की मदद करें।

कर्क राशि : छोटे भाई से आज कोई अच्छा शुभ समाचार मिलेगा। वर्कस्पेस पर आ रही समस्याओं का सामधान होगा। फैमिली के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है। किसी बात को लेकर लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है। मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ चैलेंजेस का सामना करना पड़ेगा।

सिंह राशि : सेहत के मामले में सर्दी-झुखाम की समस्या हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को ख्याति मिलेगी। अगामी चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन को बड़ा पद दिया जा सकता है। फैमिली में सबके साथ आपके रिलेशन बेहतर रहेंगे। पति-पत्नी साथ समय गुजारेंगे। लव और लाइफ पार्टनर को खुश करने के प्रयास में आप सफल रहेंगे।

कन्या राशि : पार्टनरशिप बिजनेस में कोर्ट-कचहरी से रिलेटेड फैसले आपके पक्ष में आएंगे। ऑफिस में सीनियर्स पर बेहतर कोशिशों से अपने काम की छाप छोड़ने में सफल होंगे। लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी। टेक्निकल स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट पर ध्यान देंगे। फैमिली में छोटे भाई-बहनों की सेहत में सुधार होगा।

तुला राशि : आज के दिन सावधान रहें, चोट लग सकती है। बिजनेस ठीक रहेगा। मानसिक चिंताएं भी बढ़ जाती हैं और कुछ विरोधी भी अधिक सक्रिय हो सकते हैं, जिससे आप को नुकसान पहुंचने की कोशिश होगी। जीवनसाथी के साथ समय गुजारें। करियर में आगे बढ़ने के नए मौके भी सामने आएंगे।

वृश्चिक राशि : आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा, जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नौकरी से संबंधित कोई काम में आप बहुत ही सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने जिम्मेदारियों को आज बखूबी निभाएंगे, जिसे देखकर वरिष्ठ सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आप आज दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

धनु राशि : कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। आज आपके सभी काम के समय से पूरे होंगे। बिजनेस ठीक है, लाभ हो सकता है। इस राशि के जो जातक सरकारी नौकरी करते हैं, उनका प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। छात्रों के लिए दिन ठीक है।

मकर राशि : बिजनस ठीक ठाक रहेगा। लव और लाइफ पार्टनर की फीलिंग को समझेंगे। सेहत को लेकर सतर्क रहें। जंक फूड से दूरी बनाएं रखें, बीमार हो सकते हैं। खिलाड़ियों को फील्ड पर अपना टैलेंट का लोहा मनवाएंगे। फैमिली में आपके सुझाव से किसी पुराने मतभेद को सुलझा लेंगे।

कुंभ राशि : ननिहाल की तरफ से परेशानी की खबर आ सकती है। आलस्य के चलते बिजनस में गलत कार्यों की तरफ आपका झुकाव हो सकता है। ऑफिस में तनाव होगा। लव और लाइफ पार्टनर के बिहेवियर में चेंजेज आपको टेंशन दे सकता है। आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। किसी से बुरा व्यवहार न करें।

मीन राशि : चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे, जिससे व्यापार में तेजी आएगी। फैमिली में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी। खिलाड़ियों का प्रैक्टिस के दौरान जज्बा सभी को आपकी ओर आकृर्षित करेगा। सामाजिक स्तर पर सम्मान मिलेगा। छात्रों के लिए दिन ठीक है। लव और लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, कुंडली समाधान, वास्तु, रोजगार बाधा एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9669282874, 9200382100, 9827128576

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button