20 मार्च राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य
आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 4:00 से 6:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। सूर्योदय से दोपहर 3:20 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी जो अशुभ है। आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि : चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे, जिससे इनकम में वृद्धि होगी। सुनफा, साध्य और बुधादित्य योग के बनने से बिजनेस में आय के अतिरिक्त साधन मिलने से बिजनेस में धन लाभ आपके हाथ लगेंगे। वर्कस्पेस पर आपको नई जॉब के लिए मेल आ सकती है। प्रोफेशनल ट्रेवलिंग को लेकर प्लानिंग बन सकती है। ज्वाइंट पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। सोशल लेवल पर आपने क्या किया यह मायने नहीं रखता है, यह मायने रखता है कि आपने क्या बोला है। लव और लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे। स्टूडेंट्स को मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी।
वृषभ राशि : चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे, जिससे जॉब में बदलाव होगा। डिजाइनर कपड़ों के बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा। आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अच्छे धन कमाएंगे। वर्कस्पेस पर विरोधियों को आपकी कोई बात खटक सकती हैं, आपको अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है। सामाजिक स्तर पर प्रिंट मीडिया पर आप छाए रहेंगे। एसिडिटी की समस्या हो सकती है। तली-भुनी और स्पाइसी फूड से बचें। लव और लाइफ पार्टनर से बात करते समय आपको समय का ध्यान ही नहीं रहेगा। फैमिली मेंबर बिना कुछ कहे ही आपको अच्छे से समझेंगे और उनसे आपको कुछ सिखने को मिलेगा। स्टूडेंट्स में एकाग्रता से आप अपने फील्ड में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।
मिथुन राशि : चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे, जिससे सोशल लाइफ अच्छी रहेगी। वीक स्टार्टिंग बिजनेस के साथ-साथ शेयर मार्केट में आपकी पॉजिटिव सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी। वर्कस्पेस पर किस कार्य को कैसे करना है, यह कोई आपसे से सीखें। ट्रेवलिंग के दौरान किसी दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात होने से यात्रा में समय का पता ही नहीं चलेगा। सेहत के मामले में व्यायाम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। फैमिली के साथ किसी प्रॉपर्टी को देखने जा सकते हैं। लव और लाइफ पार्टनर के साथ मौज-मस्ती में दिन गुजारेंगे। कंपीटीटीव स्टूडेंट्स के एग्जाम डेट नियर होने से चिंतित रहेंगे।
कर्क राशि : चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे, जिससे ससुराल में समस्या हो सकती है। विषदोष के बनने से बिजनेस में कंपटीटर बढ़ने से आपकी परेशानियां भी बढ़ेगी। वर्कस्पेस पर किसी से बहस न करें, बहस कर आप अपना ही समय बर्बाद कर रहे हैं। बेरोजगार व्यक्ति को जॉब के लिए अभी और कोशिश करनी होगी। डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे, खान-पान का ध्यान रखें। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोई अपना ही आपके भरोसे को तोड़ेगा। फैमिली में शांत रहे वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। मेडिकल स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं।
सिंह राशि : चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे, जिससे साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ। हार्ड और स्मार्ट वर्क से आप अपने बिजनेस में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे, साथ ही अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करने का विचार बना रहे हैं तो दोपहर 4 से 6 के मध्य ही करें, क्योंकि सुबह से दोपहर 3:20 बजे तक भद्रा है। इस दौरान किसी भी प्रकार के कार्य नहीं किए जाते है। वर्कस्पेस पर दिन आपके मुताबिक गुजरेगा, जिससे आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से करेंगे। सोशल लेवल पर दिन जोखिम भरा रहेगा। अपच की समस्या हो सकती है। जंक फूड से दूरियां बनाएं रखें। फैमिली में बच्चों के साथ समय बिताएंगे। लव और लाइफ पार्टनर का आपको सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कन्या राशि : चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे, जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा। बुधादित्य, वासी और साध्य योग के बनने से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस में आपके हाथ अच्छा-खासा प्रॉफिट हाथ लगेगा। वर्कस्पेस पर प्रोब्लम को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कंप्लीट करेंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सबका सोचना सबका भला करना आपके जीवन का नियम बन जाएगा। हल्का फीवर हो सकता है। सेहत को लेकर अलर्ट रहें। स्टूडेंट्स का एग्जाम को लेकर किया गया अथक प्रयास उन्हें सफलता दिलाएगा। फैमिली की खुशी हेतु आप कोई नया गैजेट्स या अन्य आरामदायक चीजों को खरीदेंगे। लव और लाइफ पार्टनर के साथ आप हसीन पल गुजारते हुए कुछ पुरानी यादों को संजोएंगे।
तुला राशि : चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे, जिससे स्टूडेंट्स की पढाई अच्छी रहेगी। पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने के प्रयास में आप सफल होंगे। वर्कस्पेस पर हायर पोस्ट मिलने के चांस बढ़ सकते हैं। फैमिली की सुख-सुविधा के लिए आप प्रॉपर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है। रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे। लव और लाइफ पार्टनर का फुल सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे। फल की चिंता न करते हुए सोशल लेवल पर आप अपने कर्म करते रहिए। मैनेजमेंट स्टूडेंट्स स्टडी में बिजी रह कर ही सफलता की ओर बढ़ेंगे।
वृश्चिक राशि : चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे, जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे। बिजनेस में पैसों की बचत आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, पैसे कमाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा। विषदोष के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन के योग बनने में कुछ बाधाएं आएगी। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हाथ में आए हुए मौके हाथ से निकल जाएंगे। हृदय संबंधी विकार हो सकता है। फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें। लव और लाइफ पार्टनर की कोई बात आपको बुरी लगेगी। खिलाड़ी अपने लक्ष्य से भटक सकते है।
धनु राशि : चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे, जिससे साहस में वृद्धि होगी। मार्केट में हो रहे विवाद को आप अपनी स्मार्ट थिंकिंग और इंटरफेयर से जल्द ही सुलझा लेंगे। बुधादित्य, साध्य और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी प्रोग्रेस पॉसिबल है बॉस आपके ऊपर पूर्ण मेहरबान रहेंगे। सोशल लेवल पर आपके कार्य बिना किसी रूकावट के चलते रहेंगे। खिलाड़ियों पर पसीना बहाएंगे। लव और लाइफ पार्टनर से किसी सीरियस मैटर के लिए सलाह- मशवरा कर सकते हैं। फैमिली में किसी खास के लिए कॉस्टली गिफ्ट परचेज कर सकते हैं। सेहत के मामले में शुगर लेवल को लेकर आप परेशान रहेंगे।
मकर राशि : चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे, जिससे धन-निवेश से लाभ होगा। चल रहे बिजनेस के साथ अन्य बिजनेस को पार्ट टाइम करने की कला के साथ-साथ दोनों बिजनेस को पैरलल चलाने में आप माहिर रहेंगे। वर्कस्पेस पर आपको न्यू रिस्पांसिबिलिटी दी जा सकती है, जिसे आप उत्साहपूर्वक करेंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य लोगों के मध्य आपको फेमस कर देंगे। प्रोफेशनल ट्रेवलिंग किसी कारणवश कैंसल हो सकती है। लव और लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल रहेगा लेकिन आप उसमें सफल होंगे। फैमिली में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स करियर को लेकर गंभीर रहेंगे।
कुंभ राशि : चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे, जिससे बौद्धिक-विकास होगा। बुधादित्य, वासी और साध्य योग के बनने से ऑनलाइन बिजनेस में फॉरेन के क्लाइंट से आपको अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त होगा। वर्कस्पेस पर आप अपने काम पर ध्यान देनें में सफल होंगे। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आप अपने आप ज्यादा बोझ न डालें। सोशल और पॉलिटिकल लेवल पर आपकी फैन फॉलोइंग में इजाफा होगा। लव और लाइफ पार्टनर के साथ स्नेह पूर्वक दिन बिताएंगे। फैमिली में किसी खास के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। एमबीए और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स मार्केट से ही कुछ नया सिखेंगे जो उनके लिए फ्यूचर में महत्वपूर्ण पार्ट बनकर उभरेगा।
मीन राशि : चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे। विषदोष के बनने से होटल, मोटेल और रेस्टोरेंट बिजनेस में सांझेदार आपके लिए कुछ प्रोब्लम खड़ी कर सकता है। वर्कस्पेस पर लेट-लतिफी के चलते आप अपने कार्य टाइमली कंप्लीट नहीं कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा क्योंकि कहा भी गया है कि अति होना सेहत के लिए हानिकारक होता है। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में विरोधी रूकावटें उत्पन्न कर सकते है। आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे। फैमिली में आपकी कुछ पुरानी बातें सामने आने से स्थितिया बिगड़ सकती है। लव और शादी-शुदा जिंदगी में ट्रस्ट की कमी का अन्य पर्सन फायदा उठा सकता है।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9669282874, 9200382100, 9827128576