
रेहटी। रेहटी तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों के मंदिर शनिवार को उस समय कौतूहल का विषय बन गए, जब लोग शंकर मंदिरों में नंदीजी को दूध और पानी पिला रहे थे। देखतेे ही देखते शंकर मंदिरों में महिलाओं की भीड़ एकत्रित होने लगी और महिलाएं चम्मच से नंदीजी को दूध और पानी पिलाने लगी। हालांकि कई जगह नंदीजी ने दूध और पानी नहीं पिया, लेकिन कई जगह के वीडियोे सामने आए कि चम्मच के द्वारा नंदीजी ने पानी पिया।
रेहटी नगर सहित आसपास के सैकड़ोें गांवोें के मंदिरोें में शनिवार को दिनभर अच्छी खासी गहमागहमी रही। दरअसल सुबह से ही मंदिरोें सेे यह सूचनाएं आने लगीं कि मंदिरों में नंदीजी दूध और पानी पी रहे हैं। इसके बाद तो देखतेे ही देखते मंदिरों में भीड़ जमा होने लगी। ज्यादातर मंदिरों में महिलाएं दूध और पानी लेकर नंदीजी को पिलाने लगी। हालांकि ग्राम पंचायत सोेयत से एक वीडियो आया, जिसमें दिखाया गया कि चम्मच में रखा पानी नंदीजी पी रहे हैं। ऐसे ही वीडियो नसरूल्लागंज, रेहटी सहित कई अन्य स्थानों से भी आए। इस संबंध में पंडित महेश डालेे ने बताया कि इस तरह की चीजेें समय-समय पर सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी लड्डू गोपाल द्वारा दूध पीने के खबरें आईं थीं। इनको पूरी तरह से नकारा तो नहीं जा सकता है। ये हमारे सनातन धर्म की आस्था का विषय है, इसलिए इसे हमें स्वीकारना भी चाहिए।