24 सितंबर राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहने वाला है। इस दौरान सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा तथा कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा।
वृषभ राशि: आर्थिक जीवन के लिए आज का दिन आपकी राशि के अनुसार शुभ संकेत लेकर आया है। यदि आप व्यापारी हैं तो लाभ में रहेंगे। साथ ही आकस्मिक धन लाभ मिलने के भी संकेत मिल रहे है।
मिथुन राशि: परिवार में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। घर में किसी पुरानी बात को लेकर मतभेद सामने आएंगे तथा रिश्तेदारों का भी घर पर आना हो सकता है। सभी के साथ सामंजस्य बिठाने में भी समस्या होगी और कोई ना कोई आपसे नाराज़ रह सकता है।
कर्क राशि: व्यापारी हैं तो आज आपके ऊपर मंगल भारी है। व्यवसाय में पुराने समझौते टूट सकते हैं, जिससे ग्राहकी पर प्रभाव पड़ेगा। बाज़ार में भी आपको लेकर नकारात्मक छवि बनेगी जो जल्दी नहीं सुधरेगी।
सिंह राशि: यदि आप स्कूल में हैं तो आज के दिन अपने करियर को लेकर सीरियस होंगे। कुछ नया अनुभव करने को तो मिलेगा, लेकिन आप उससे संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे।
कन्या राशि: दिन की शुरुआत में शारीरिक रूप से कुछ समस्याएं होंगी। शरीर में सुस्ती छाई रहेगी तथा आलस का भाव रहेगा। मन भी किसी काम को करने में नहीं लगेगा।
तुला राशि: यदि आप सिंगल हैं तो सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाएगी। ऐसे में निराशा ही आपके हाथ लगेगी। किसी भी चीज़ की जल्दबाजी से बचे और धैर्य से काम ले।
वृश्चिक राशि: आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए बेहतर रहेगा। यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो पत्नी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है।
धनु राशि: आज के दिन सोशल मीडिया पर किसी के ज्यादा नजदीक होने से बचें। यदि किसी से बात शुरू भी होती है तो उन्हें अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी साझा ना करें। यदि आप ऐसा करते है तो बाद में पछतावा होगा।
मकर राशि: मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के हाथ में कोई अवसर आएगा, लेकिन ध्यान ना दे पाने के कारण वह आपके हाथ से निकल भी सकता है, इसलिए नज़र बनाए रखे।
कुंभ राशि: आज का दिन उनके लिए अच्छा है जो नई नौकरी की तलाश में हैं। जॉब के इंटरव्यू देने के लिए कॉल आ सकते हैं। ऐसे में अपनी तैयारी पूरी रखे और इंटरव्यू अच्छे से दे।
मीन राशि: यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज के दिन बॉस आपके काम से प्रसन्न दिखाई देंगे और आपकी तरक्की की बात भी चल सकती है।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576