सीहोर। महाशिवरात्रि के अवसर पर 28 फरवरी से 6 मार्च तक श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 7 दिनों में 11 लाख अभिमंत्रित रूद्राक्षों का वितरण भी होगा। कथा का आयोजन पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन
आयोजन को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि 28 फरवरी से 6 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर एक से 4 बजे तक शिव महापुराण कथा होगी और प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन शाम को मुंबई एवं अन्य राज्यों के कलाकारों द्वारा यहां पर संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि आयोजन का लगातार दूसरा वर्ष है। गत वर्ष भी शिव महापुराण एवं रूद्राक्ष वितरण का आयोजन किया गया था। आयोजन में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। इसके लिए 22 हजार से अधिक मॉस्क भी खरीदें गए हैं एवं सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।
देश-विदेश के आएंगे अतिथि-
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेशों से अतिथि आएंगे। इसके अलावा साधु-संत एवं महामंडलेश्वरों को भी कथा का आमंत्रण भेजा गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने एवं खाने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि कथा के आयोजन के लिए दिन-रात तैयारियां चल रही हैं, ताकि यहां आने वाले भक्तों को कोई परेशानियां न आए।
भगवान शिव के आंसुओं से हुई रूद्राक्ष की उत्पत्ति-
आयोजन की तैयारियां जोरों पर-
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी 28 फरवरी से होने वाले भव्य रूद्राक्ष महोत्सव का लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव के लिए व्यास गादी, विशाल डोम, पंडाल सहित आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है। यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था भी नि:शुल्क की जाएगी।