धर्म

अगले महीने लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, सूतक काल और ग्रहण का समय

साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगने वाले है. जिनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण शामिल हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण (The first solar eclipse ) 20 अप्रैल 2023 गुरूवार को लगने वाला है और दूसरा 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को होगा.

वहीं साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 शुक्रवार को और दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 रविवार को दिखाई देगा.

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 

पहला सूर्य ग्रहण (The first solar eclipse) 20 अप्रैल 2023, सुबह 07:04 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगा. इस सूर्य (solar eclipse ) ग्रहण में सूतक काल लागू रहेगा क्योंकि इसे भारत से नहीं देखा जा सकता है.

साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण

दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को होगा और इसका प्रभाव कर्क, तुला, मकर और मेष राशियों पर पड़ेगा. पहले सूर्य ग्रहण की तरह इस सूर्य ग्रहण में भी सूतक (solar eclipse sutak time) काल लागू रहेगा क्योंकि यह भारत से दिखाई देगा.

कहां कहां देखा जा सकेगा सूर्य ग्रहण

कुछ रिपोर्टों के अनुसार 20 अप्रैल 2023 को पूर्ण या कुल सूर्य ग्रहण (surya grahan) होगा. जिसे ऑस्ट्रेलिया, पूर्व और दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और हिंद महासागर से देखा जा सकता है. 14 अक्टूबर 2023 को, एक वलयाकार सूर्य ग्रहण (surya grahan) होगा जो मध्य, दक्षिण और उत्तरी अमेरिका से गुजरेगा और मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों और कई मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों में देखा जा सकता है. पश्चिमी गोलार्ध के लोग भी इन सूर्य ग्रहणों को देख सकते हैं.

साल 2023 में चंद्र ग्रहण कब लगेगा

इस साल कुल 4 ग्रहण माने जा रहे हैं जिसमें से 2 चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) लगेगा और 2 सूर्य ग्रहण होगा. इस साल पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर रात 1 बजे तक रहेगा. वहीं, दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
500 Internal Server Error

Internal Server Error

The server encountered an internal error or misconfiguration and was unable to complete your request.

Please contact the server administrator at [email protected] to inform them of the time this error occurred, and the actions you performed just before this error.

More information about this error may be available in the server error log.