धर्म

15 से 21 जनवरी साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष साप्ताहिक राशिफल: मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आप अपनी उर्जा, कार्यक्षमता का पूरी तरह से सदुपयोग कर पाएंगे। नतीजतन आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। इस सप्ताह छात्रों का मन अध्ययन और लेखन आदि के प्रति बढ़ेगा। लेखक, शोध कार्य करने वालों तथा मीडियाकर्मियों के लिए समय अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपका मन धर्म-अध्यात्म के प्रति भी लगेगा। इस दौरान अचानक से किसी धर्म स्थान की यात्रा भी संभव है। किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। रोजी-रोजगार में अनुकूलता बनी रहेगी। आर्थिक दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ और सफल साबित होंगीं। खर्च में कमी और संचित धन में वृद्धि होगी। आय के नये स्रोत बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको कार्यक्षेत्र में किसी विशेष उपलब्धि या कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है। प्रेम संबंध के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य बनी रहेगी।

वृष साप्ताहिक राशिफल: वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर और मनमुताबिक तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपने इष्टमित्रों और परिजनों आदि का पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। करियर-कारोबार के क्षेत्र में आपको इस सप्ताह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल हो सकती है। इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको मनचाहा लाभ कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। आपके विचारों में सकारात्मकता बनी रहेगी और आप कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने सीनियर और सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए अपने काम को बेहतर तरीके से करने में कामयाब होंगे। कारोबार में लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। बाजार में फंसा हुआ धन अचानक से निकल सकता है। इस दौरान स्थायी संपत्ति भौतिक सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों के क्रय-विक्रय की योजना भी बन सकती है। सट्टा-लॉटरी से दूर रहें और अपने कर्म और बुद्धि के बल पर धन की प्राप्ति का प्रयास करें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। परिवार में एकता और प्रेम बना रहेगा। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल रहेगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा आपाधापी वाला रह सकता है। इस सप्ताह आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कार्य को बेहद सावधानी और सूझबूझ के साथ करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें। साथ ही साथ अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखें। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कारोबार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचें अन्यथा आपको लाभ की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। कामकाज महिलाओं को सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र और घर-परिवार के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल साबित हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। घर-परिवार से जुड़ी निजी समस्याओं का असर आपके कामकाज में भी देखने को मिल सकता है। इस सप्ताह किसी साथी संगी अथवा परिजन पर भरोसा करने की बजाय स्वयं के बल पर कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। ऐसा करने पर आपको सप्ताह के उत्तरार्ध तक चीजें कंट्रोल में आती हुई नजर आएंगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल: कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी कार्य को खूब समझदारी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आपको अभिमान और अपमान दोनों से बचने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो कार्यक्षेत्र में किसी से बेवजह उलझने से बचें और अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलें। इस सप्ताह आपको उन लोगों से विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है जो आपसे ईष्या रखते हैं और आपका काम हर समय बिगाड़ने के लिए षडयंत्र रचते रहते हैं। सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन से जुड़े मामले आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। इस दैरान आपको संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों को संभालकर रखना होगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को हल करने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। निजी मामलों को सुलझाते समय क्रोध करने से बचें अन्यथा स्वजनों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में माता-पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मन थोड़ा दुखी रहेगा। प्रेम संबंध में भी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। लव लाइफ में आने वाली समस्याएं आपके निजी जीवन में बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं। ऐसे में कोई भी कदम भावना में बहकर न उठाएं और अपने शुभचिंतकों की सलाह का सम्मान करते हुए उस पर अमल करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होगा। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार की दिशा में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। ऐसे में यदि आप चाहें तो अपनी कड़ी मेहनत और प्रयास से मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप अपने कार्य को बगैर किसी आलस्य के समय पर बेहतर तरीके से करने का प्रयास करें तो आपको मान-सम्मान के साथ धन एवं पद में बढ़ोत्तरी का लाभ भी प्राप्त होगा। सेहत और संबंध की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। पूरे सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। भाई-बहनों और सगे-संबंधियों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। यदि गलतफहमी के कारण किसी के साथ रिश्तों में खटास-मिठास आ गई थी तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता से दूर हो जाएगी। इस सप्ताह आपकी अचानक से छोटी अथवा लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एंव लाभप्रद साबित होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपने करियर-कारोबार अथवा निजी जीवन से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो वह विवाह में तब्दील हो सकता है। परिजन आपके विवाह के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। आपका अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता गहरा हो सकता है। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बेहद शानदार रहने वाली है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल: कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में करियर-कारोबार से जुड़ी कुछेक चुनौतियां आपकी परेशानी का बड़ा सबब बन सकती हैं। इस दौरान अवसर आपके हाथों से फिसलते हुए महसूस होंगें। अनचाही जगह पर तबादले अथवा जिम्मेदारी का बोझ आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान कुछ कुछ भी नया शुरू करने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए। इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। कार्य में विलंब और समय से पूरे न होने के कारण आपके भीतर क्रोध की अधिकता रह सकती है। जिससे आपको बचने की आवश्यकता रहेगी। क्रोध या असमंजस की स्थिति में कोई बड़ा फैसला लेने से बचें अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का खूब ख्याल रखें। कन्या राशि के जातकों को अपनी सेहत से संबंधित किसी भी तकलीफ को इग्नोर करने से बचना चाहिए अन्यथा आपकी परेशानी बढ़ सकती है, जिसकी वजह से आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो कागज संबंधी काम पूरे करके रखें अन्यथा आपको बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर अथवा जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल: तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए है, लेकिन इसे सफलता और लाभ में परिवर्तित करने के लिए उन्हें आलस्य छोड़कर अथक परिश्रम और प्रयास करना होगा। यदि आप अपने समय का सदुपयोग करते हैं तो आपको अपेक्षा से कहीं ज्यादा लाभ की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप बीते कुछ समय से किसी नई चीज शुरूआत करना चाहते हैं या फिर कुछ योजनाएं आपके दिमाग में हैं और आप इसके लिए पर्याप्त धन व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, तो यह अवधि उसका इंतजाम भी हो जाएगा। आपको किसी कार्य की शुरुआत करने के लिए इष्टमित्रों, परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। फाइनेंस से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी और इस सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी। यदि आप अपने कारोबार के लिए लोन या फाइनेंस आदि के लिए प्रयासरत थे तो सप्ताह के उत्तरार्ध तक आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर की मदद से आप अपने टारगेट को समय से पूर्व पूरा करने में कामयाब होंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। परिवार संग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह जीवन में नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से संभव है। इस दौरान आपके घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। व्यक्ति विशेष के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस सप्ताह आपको अपनी अपेक्षा के अनुसार कार्य में सफलता मिल सकती है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद किसी दूर होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। सप्ताह के मध्य में आप अपने करियर-कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसके भविष्य में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यवसाय की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। आपको कारोबार में अपेक्षित लाभ की प्राप्ति होगी। कारोबार में विस्तार की योजनाएं साकार रूप लेती हुई नजर आएंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सुख-सुविधा से जुड़ी किसी महंगी चीज का क्रय कर सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर और जूनियर आप पर पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे। यदि आप बेरोजगार हैं तो किसी महिला मित्र की मदद से आपको रोजी-रोजगार की प्राप्ति संभव है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ मेल-मुलाकात के योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

धनु साप्ताहिक राशिफल: धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यधिक शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं आपके पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली साबित होंगी। यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना साकार हो सकती है। हालांकि ऐसा करते समय आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना बेहतर होगा। सप्ताह के पूवार्ध में आपका अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। इस दौरान किसी धर्म स्थान की यात्रा अथवा दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। आपका मन समाज सेवा के कार्यों में रमेगा। आपको कार्य विशेष के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है, जिससे आपकी सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। यह सप्ताह पारिवारिक मुद्दों को हल करने के लिए अत्यंत ही शुभ है। यदि किसी के साथ आपके संबंध में टकराव की स्थिति बनी हुई है तो बातचीत के जरिए आप सभी गलतफहमियों को दूर करने में कामयाब हो सकते हैं। यदि आप करियर-कारोबार के लिए विदेश जाने की योजना रहे थे तो उसमें आ रही अड़चनें दूर होंगी। इस सप्ताह विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बन रहेगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। खान-पान का ख्याल रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती है।

मकर साप्ताहिक राशिफल: मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह आपके मन में किसी कार्य विशेष में नुकसान को लेकर लेकर एक भय बना रहेगा। जिससे दूर करने में आपके मित्रगण काफी मददगार साबित होंगे। इस सप्ताह आपको अपने आराध्य और अपनी कार्यक्षमता पर पूरा भरोसा करते हुए अपने काम को समय पर बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी चीजें पटरी पर आती हुई नजर आएंगी। रिश्ते-नाते के लिए भी आपको सकारात्मक रहते हुए लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा करके आप बिगड़े संबंध को भी बनाने में कामयाब हो सकते हैं। जीवन के कठिन पलों के बीच आपको अपने पिता से संबल प्राप्त होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों का सप्ताह के उत्तरार्ध में पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। इस दौरान उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों की राह में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। आर्थिक दिक्कत से बचने के लिए आपको इस सप्ताह अपने धन का प्रबंधन करके चलना चाहिए तथा बेवजह की चीजों पर धन बर्बाद करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको बाद में पैसे उधार लेने की नौबत आ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्य में अधिक परिश्रम और प्रयास के बावजूद अपेक्षित फल की प्राप्ति न होन पर मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। प्रेम प्रसंग में प्रदर्शन या दिखावे से बचें अन्यथा बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल: कुंभ राशि के जातकों के लिए बीते सप्ताह के मुकाबले यह हफ्ता थोड़ा बेहतर रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर और जूनियर आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे, जिनकी मदद से आप अपने टारगेट को समय से पूर्व करने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की प्रशंसा होगी। घर-परिवार में भी परिजनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने पिता से विशेष लाभ एवं सहयोग की प्राप्ति होगी। छात्रों की पढ़ने-लिखने में रूचि बढ़ेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधा की चीजों पर खूब धन खर्च कर सकते हैं। भूमि-भवन या वाहन की कामना पूरी हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपने परिवार के साथ पिकनिक-पार्टी का प्रोग्राम बना सकते हैं। हालांकि ऐसा करते हुए आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि इस दौरान मौसमी बीमारी के शिकार हो सकती हैं। इस दौरान खान-पान का विशेष ख्याल रखें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह का पूर्वार्ध ज्यादा शुभता लिए रहेगा। इस दौरान आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। संतान की उपलब्धि से मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

मीन साप्ताहिक राशिफल: मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह की शुरुआत में आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होगी। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों अथवा वस्त्र, आभूषण आदि पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपने प्रियजनों से मिलने का मौका मिलेगा। घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। व्यवसाय में लाभ और विस्तार होगा। कार्यक्षेत्र अथवा व्यापार में आप अपने कौशल और प्रतिभा से सभी को प्रभावित करने में सक्षम होंगें। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। कामकाजी महिलाओं के लिए यह सप्ताह अत्यधिक शुभ रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में आप अपने बेहतर सामाजिक संबंधों व गतिविधियों के कारण अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको कार्य विशेष के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए समय शुभ है। इस दौरान वे आलस्य छोड़कर एकाग्र मन से अध्ययन करेंगे और उन्हें उसका सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ख्याल रखना होगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ मित्रता प्रेम में तब्दील हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button