धर्म

18 से 25 सितंबर साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। लव पार्टनर के साथ प्रेम और तालमेल बना रहेगा। दांपत्य जीवन भी मधुर बना रहेगा, लेकिन करियर के लिए सप्ताह के शुरूआती दिन चुनौतीभरे होंगे। आपको ऑफिस में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इस समय ऑफिस में आपके छिपे शत्रु आपकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। जो लोग नई जॉब की तलाश में है, उनका इंतजार थोड़ा और बढ़ सकता है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपको आर्थिक समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है। इस सप्ताह पैसे उधार लेने तक की नौबत आ सकती है। जो लोग बिजनेस करते हैं उनका पैसा अटक सकता है। हालांकि इस सप्ताह के आखिरी दिन राहत भरे होंगे। जिसमें किसी मित्र या परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से सोचा हुआ काम तय समय पर पूरा हो पाएगा। इस समय आपको संतान पक्ष की तरफ से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है।

वृषभ राशि: वृष राशि के लोगों को इस सप्ताह प्रेम संबंध के मामले में सावधान रहने की जरूरत है। भावनाओं में आकर ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपका नाम खराब हो जाए। इस समय बस आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। इस सप्ताह ऑफिस में आपको उनसे अलर्ट रहना होगा जो अक्सर आपके काम में रूकावटें ड़ालने की कोशिश में लगे रहते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने प्रतियोगियों से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ सकता है। इस समय कारोबार से जुड़े लेन-देन करते समय सावधान रहें, अन्यथा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में आप स्वभाव से आलसी हो सकते हैं। इस सप्ताह किसी आवश्यक काम टालने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहत भाग्यशाली रहने वाला है। इस सप्ताह वो सभी काम समय पर पूरे होंगे, जो आपने सोचे हुए हैं। सप्ताह की शुरुआत किसी मांगलिक कार्य के साथ होगी। यदि आप किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे थे, तो जवाब आपके पक्ष में सुनने को मिलेगा। वहीं पहले से चल रहे प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। इस सप्ताह आपका दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में है, उन्हें इस सप्ताह बेहतर अवसर मिल सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनमुताबिक लाभ होगा। जो लोग लंबे से समय से अपने कारोबार के विस्तार की सोच रहे थे, उनकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन या वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद भी इस समय आपसी सहमति से दूर हो सकता है। जो लोग विदेश में करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं उन्हें भी इस सप्ताह अनुकूल अवसर मिल सकते हैं।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। इस समय आपको अपने पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। लेकिन करियर के लिए इस सप्ताह की शुरुआत परेशानियों से भरी होगी, लेकिन अच्छी बात ये रहेगी कि आप अपनी हिम्मत और मित्रों की मदद से कठिन चुनौती का सामना करने में भी कामयाब रहेंगे। जो नौकरीपेशा लोग हैं उन्हें अच्छा काम करने पर अपने सीनियर की तरफ से प्रोत्साहन मिल सकता है। जो लोग नई नौकरी तलाश रहे हैं उन्हें अपने प्रयास के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस समय लंबे समय से अटका ट्रांसफर या प्रमोशन भी हो सकता है। बिजनेस के लिए भी ये सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपका मन धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब लगेगा। इस समय आपके किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। जो लोग कॉम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं, उन्हें इस सप्ताह कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देने वाला होगा। सप्ताह की शुरुआत में निजी जीवन में परेशानियां खड़ी हो सकती है। अपने प्यार के उदासीन व्यवहार के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। जिसका असर आपके काम पर भी देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको भावनाओं के बहाव में आकर कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। इस सप्ताह होने वाली यात्रा लाभप्रद रहेगी, लेकिन इसकी वजह से आपको थकान हो सकती है, जिसके चलते आपकी सेहत प्रभावित हो सकती है। इस दौरान आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है या फिर आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, जिसके कारण आपका मेडिकल बिल बढ़ सकता है। इस दौरान आकस्मिक खर्च बहुत बढ़ जाएंगे। कुछ ऐसे व्यय आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं, जिनकी आपने कभी कल्पना भी न की हो।

कन्या राशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों के प्रेम संबंध मधुर रहेंगे। आपको अपने प्रिय व्यक्ति के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर मिलेंगे, लेकिन करियर में आपको इस सप्ताह चौन की सांस लेने की फुर्सत नहीं मिलेगी, क्योंकि ये सात दिन आपके लिए बहुत ज्यादा भाग-दौड़ भरे रहने वाले है। सप्ताह की शुरुआत में व्यापारिक लाभ के उत्तम अवसर बनेंगे। पूर्व में किसी योजना में किया गया निवेश बड़ा फायदा दिला सकता है। जो लोग नौकरी करते हैं उनके काम समय पर पूरे होंगे और उन्हें कार्यक्षेत्र में अपने को-वर्कर्स का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आप आय के अतिरक्त स्रोत ढूंढ सकते हैं। ऐसे में आपकी सेविंग में इजाफा हो सकता है। विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित होगा। इस सप्ताह के दौरान संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। हालांकि सेहत की दृष्टि से ये अच्छा समय नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आप मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से परेशान हो सकते हैं।

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह मध्यम साबित होगा। जो अभी तक सिंगल हैं उनका विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, वहीं पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जोड़ों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में बदलाव के कारण आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके साथ ही समस्याएं भी बढ़ेगी। लेकिन इस समय आपका मन समस्याओं को लेकर भी चिंतित रहेगा। इसका असर आपके प्रदर्शन भी पड़ सकता है। इसलिए ये जरूरी है कि शांति और सूझबूझ के साथ सभी मसलों को सुलझाया जाए। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह कोई बड़ा कदम जल्दबाजी में नहीं उठाना चाहिए। साझेदारी में काम करने वालों को तो फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत है। पैसों के लेन-देन को लेकर भी इस सप्ताह आपको सावधान रहना होगा। इस सप्ताह आपकी मुलाकात किसी ऐसे प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से आपको भविष्य में लाभकारी योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लिए सप्ताह की शुरुआत किसी अच्छी खबर के साथ होगी। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है, जिसके जरिए आपको अपने परिजनों के साथ यादगार समय बिताने का अवसर मिल सकता है। यदि आप किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए ये सप्ताह बढ़िया रहेगा। इस समय वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा और बेहतर समझ के साथ आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को भी इस सप्ताह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ऑफिस में आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। जो लोग लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे, उन्हें इस सप्ताह कोई बढ़िया अवसर मिल सकता है। और अगर आप भूमि-भवन या वाहन लेने की सोच रहे हैं तो संभव है कि इस सप्ताह आपकी यह इच्छा पूरी हो जाए। वहीं कॉम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी में जुटे लोगों को भी इस सप्ताह मनचाही सफलता मिल सकती है।

धनु राशि: धनु राशि के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। प्रेम संबंध को लेकर इस सप्ताह आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। काम का अत्यधिक दबाव रहने के कारण आप अपने प्रिय को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे और इसकी वजह से आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती है। इसके अलावा सप्ताह की शुरुआत में पारिवारिक मसलें भी आपका तनाव बढ़ा सकते हैं। उपर से आपके सिर पर कामकाज का भी अतिरिक्त बोझ बना रहेगा, जिसके चलते ना सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक थकान भी बनी रहेगी। इस सप्ताह संपत्ति से जुड़े किसी भी विवाद को कोर्ट-कचहरी तक नहीं पहुंचने दें, अन्यथा आपको जवाब पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें कुछ समय और इंतजार करना होगा। जबकि ऑफिस में इस सप्ताह आपके छुपे शत्रु आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम पूरा हो सकता है, जिसमें आपको अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी के यादगार पल संजोने के मौके मिलेंगे। इस सप्ताह आपके परिजन आपके प्रेम को स्वीकार करते हुए उस पर शादी की मुहर लगा सकते हैं। वैवाहिक जातकों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी। इस दौरान भूमि-भवन या फिर वाहन के क्रय-विक्रय से जुड़ी कामना भी पूरी हो सकती है। यदि पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी वरिष्ठ या प्रभावी व्यक्ति की मदद से दूर हो जाएगा। इस दौरान आप किसी ऐसी योजना में निवेश कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको बड़ा लाभ मिल सकता है। हालांकि ऐसा करते समय विशेषज्ञों की सलाह काफी काम आएगी। जो लोग नौकरीपेशा है, वो इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ बेहतर संबंध बनाए रख पाएंगे।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम संबंध के मामले में सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा, अन्यथा आपको परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। इसके अलावा, इस समय कोई भी कार्य जल्दबाजी में या फिर लापरवाही से ना करें, अन्यथा आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को दूसरों के कंधों पर ड़ालने की गलती ना करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान-पान को लेकर सावधान रहें। वाहन चलाते समय भी खासकर ध्यान रखें। व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए ये समय थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए पैसों से जुड़ा लेनदेन करते समय सावधान रहें, नहीं तो आर्थिक हानि होने की संभावना है। इस सप्ताह ऐसी जगह निवेश ना करें, जिसमें जोखिम ज्यादा हो।

मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह प्रेम संबंध की दृष्टि से बेहद अनुकूल है। इस समय आपके और आपके साथी के बीच की आपसी समझ पहले से कई गुना बेहतर होगी। परिजनों के साथ मतभेद के मामले सुलझ जाएंगे। किसी प्रिय सदस्य के आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सेहत इस सप्ताह सामान्य रहेगी। जो लोग लंबे समय से सम्पत्ति या वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए ये सप्ताह सकारात्मक परिणाम देने वाला होगा। कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिल सकती है। व्यवसाय करने वालों के लिए भी ये सप्ताह अच्छा गुजरेगा। खासकर जो साझेदारी में कारोबार करते हैं उनके लिए ये समय विशेष लाभदायी होगा। जो नौकरीपेशा है उन्हें इस सप्ताह आय के अतिरिक्त स्रोत मिल सकते हैं।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button