धर्म

27 मई से 2 जून साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह का प्रारंभ शुभ सूचनाओं और लाभ से होगा। शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होगी। बुधवार-बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य लाभ अथवा किसी पुराने रोग का समाधान होगा। शुक्रवार सामान्य तथा शनिवार रविवार संभलकर रहना है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल: भागदौड़ से सप्ताह का प्रारंभ होगा। व्यर्थ विवादों से बचें। अनिद्रा, वायु विकार की स्थिति हो सकती है, जिसके कारण व्यय संभव है। बुधवार के बाद परिस्थितियां पक्ष में रहेंगी जो कि पूरे सप्ताह साथ देंगी। रविवार को कुछ अनापेक्षित घटित हो सकता है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह मिथुन राशि के लिए सर्वाेत्तम रहेगा, जिसकी सूचना प्रारंभ से ही प्राप्त होगी। प्रसन्नता, लाभ तथा अवसर उपलब्ध होंगे, जहां पराक्रम दिखाने का पूरा अवसर प्राप्त होगा। बुधवार के बाद व्यस्तता बढ़ेगी। संभव कोई अनावश्यक उलझन सिर पड़ जाए, सावधान रहना चाहिए। शनिवार-रविवार पुनः श्रेष्ठ व्यतीत होंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह का प्रारंभ अनुकूल परिस्थितियों के साथ होगा। धन आगमन की संभावनाएं प्रबल बनी हुई हैं। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे तथा कार्यक्षेत्र में पराक्रम भी दिखाएंगे। सपरिवार पर्यटन के लिए जा सकते हैं अथवा किसी सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर उपलब्ध हो सकता है। सप्ताह मध्य में व्यय की अधिकता हो सकती है तथा कई अनापेक्षित कार्य सिर पढ़ सकते हैं। ऐसी संभावना है कि सप्ताहांत में समय पुनः पक्ष में होगा।

सिंह साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह का प्रारंभ किसी अकादमिक कार्य को लेकर होगा। संभव है किसी प्रतियोगी परीक्षा अथवा प्रमोशन हेतु अथवा किसी बिजनेस डील हेतु कागजों को लेकर व्यस्त रहे। वाहन एवं संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त होंगी, जिससे सहयोग मांगेंगे पूर्णरूप से प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में किसी भी तरह के लाभ की संभावना बनी हुई है। शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है। शनिवार तथा रविवार को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह का प्रारंभ मानसिक दबाव से हो सकता है। मंगलवार से समय पक्ष में होना शुरू होगा, जिसके परिणामस्वरूप कई पुराने परिचितों से मेल-मिलाप किसी उत्सव के माध्यम से हो सकता है। शुक्रवार तक किसी भी तरह के शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है, किंतु अनावश्यक उत्साह अथवा उत्तेजना से बचें। सप्ताहांत में समय श्रेष्ठ नजर आता है।

तुला साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह का आरंभ सुखद सूचनाओं से हो सकता है। धन, मान-प्रतिष्ठा तथा बहुप्रतिक्षित कार्य के संपन्न होने से हो सकती है। बुधवार को संभलकर रहना चाहिए। यह समय स्वास्थ्य तथा विवादों के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित करेगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। गुरुवार शाम से समय पक्ष में रहेगा, जो सप्ताह अंत तक बना रहेगा तथा रविवार को किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो कि भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह का प्रारंभ अनुकूल नजर आता है। लक्ष्यों की प्राप्ति सुलभ ही नजर आती है, संतान से कोई सुखद सूचना प्राप्त हो सकती है। अथवा धन आगमन हो सकता है। सप्ताह मध्य में राजनीतिक व्यक्ति के लिए परिस्थितियां विपरीत परिणाम दे सकती है। अतः धैर्य और समझदारी से काम लें। सप्ताहांत पिछले दिनों के घाव भरने के लिए पर्याप्त मरहम उपलब्ध कराएगा अर्थात सप्ताहांत सुखद व्यतीत होगा।

धनु साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। जातकों को जीवन में आगे बढ़ने और लाभ कमाने के कई अवसर प्राप्त मिलेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपका आलस्य और चीजों को आगे टालने की प्रवृत्ति आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इस सप्ताह यदि आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने पर कामयाब हो जाते हैं तो आपके काम समय पर पूरे और सफल होते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आपको अनावश्यक तर्क-वितर्क वाली स्थिति से बचना चाहिए। यदि आप भूमि का क्रय-विक्रय करना चाहते हैं तो इसके लिए सप्ताह का उत्तरार्ध का समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस दौरान आपके इष्ट-मित्र आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे।

मकर साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह सामान्य से कुछ ज्यादा ही लाभप्रद ओर उन्नति प्रदान करने वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कामकाज को निपटाने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं या फिर विदेश में अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस सप्ताह की शुरुआत में कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में उन्नति से न सिर्फ वहां, बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी कार्य विशेष को निपटाने के लिए आपको अपने मित्रों की ओर से विशेष सुख-सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों की मेहनत सफल हो सकती है। इस सप्ताह उन्हें कोई सुखद समाचार प्राप्त होने की संभावना बन रही है। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अधिकांश समय सामाजिक, धार्मिक या फिर मांगलिक कार्यों में सहभागिता करते बीतेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को लेकर बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी अन्यथा आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह मिश्रित फलयुक्त रहेगा। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी। घर की मरम्मत या फिर भौतिक सुख-संसाधनों की खरीददारी पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी आय के नए स्रोत भी बनेंगे, लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी। सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में आपका मन धर्म-कर्म के काम में ज्यादा लगेगा। इस दौरान आपको किसी कार्य विशेषज्ञ के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात आपके लिए भविष्य में बढ़ा लाभ का कारण बनेगी। आपकी आजीविका या फिर कहें करियर-कारोबार में वृद्धि होगी। इष्ट-मित्रों के सहयोग से आप अपना कोई बड़ा लक्ष्य पूरा करने में कामयाब होंगे। परिवार के किसी अविवाहित सदस्य का विवाह तय हो जाने पर घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सहोदर भाई-बहनों की ओर से सहयोग-समर्थन मिलता रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप भौतिक सुख संसाधनों की वस्तुओं पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते है।

यदि आपको सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, व्यवसाय, वास्तु सहित अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है या अपनी कुंडली, हस्त रेखा दिखवाना हो या अन्य कोई ज्योतिषीय परामर्श लेना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क रू 9669282874, 9200382100

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button