धर्म

राधाजी को ‘किशोरीजी’ क्यों कहा जाता है, जानिए ऋषि अष्टावक्र ने क्या वरदान दिया था

राधा किशोरी जी कथा: भगवान कृष्ण के उत्सवों से हम सभी वाकिफ हैं. श्रीकृष्ण और राधा को प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। धरती पर मनुष्य के रूप में जन्म लेकर राधाकृष्ण ने कई लीलाएं कीं।

श्रीकृष्ण की इन लीलाओं में ऋषि मुनि भी शामिल हुए। राधारानी देवी लक्ष्मी का एक रूप थीं, जो आजीवन किशोरी बनी रहीं, लेकिन राधारानी को यह बात पता नहीं थी, इसलिए भगवान कृष्ण ने ऋषि अष्टावक्र के साथ मिलकर ऐसी लीला रची, जिसके फलस्वरूप ऋषि अष्टावक्र ने राधारानी को आजीवन किशोरी रहने का वरदान दिया। जीवन। इस पौराणिक कथा को पंडित इंद्रमणि घनस्याल जानते हैं।

ऋषि अष्टावक्र कौन थे?
पौराणिक कथा के अनुसार, ऋषि अष्टावक्र प्रकंद पंडित कहोर और माता सुजाता के पुत्र थे। ऋषि अष्टावक्र ने पिता से शास्त्र और वेद पढ़ते हुए माता के गर्भ से ही पिता को कह दिया था कि शास्त्रों में ज्ञान नहीं है। ज्ञान हमारे हृदय में है। सत्य हमारे भीतर है। शास्त्र शब्दों का संग्रह मात्र है। यह सुनकर कहोर ऋषि बहुत क्रोधित हुए और उन्होंने अपने ही पुत्र को श्राप दिया कि जो अभी गर्भ में है, उसने मुझे ज्ञान की चुनौती दी है। उसके अंग टेढ़े होंगे। यही कारण है कि ऋषि अष्टावक्र आठ अंगों से अपंग हो गए थे।

राधा को कन्या होने का वरदान मिला था
ऋषि अष्टावक्र जहां भी जाते, लोग उनके टेढ़े-मेढ़े अंगों को देखकर हंसते थे। इस वजह से ऋषि अष्टावक्र क्रोधित होकर श्राप देते थे। एक बार ऋषि अष्टावक्र बरसाना गए तो राधारानी से मिले। राधारानी भी ऋषि अष्टावक्र को देखकर मुस्कुराने लगीं, तब ऋषि अष्टावक्र ने क्रोध में आकर राधारानी को भी श्राप देना चाहा, लेकिन श्रीकृष्ण ने ऋषि अष्टावक्र से अनुरोध किया कि एक बार राधारानी से मुस्कुराने का कारण जान लें।

तब राधाजी ने ऋषि अष्टावक्र से कहा कि वह उनके टेढ़े अंगों पर नहीं हंसतीं। राधा जी ने कहा मुझे आप में भगवान दिखाई दे रहे हैं। आनंद से मैं परम ज्ञान और सत्य की अनुभूति के कारण हंस रहा था। राधा जी की बात से ऋषि अष्टावक्र बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने राधा जी को आजीवन किशोरी होने का वरदान दिया इसलिए राधारानी को किशोरी भी कहा जाता है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button