छात्र-छात्राओें को बताए कॅरियर के फंडे
एचसीएल कम्प्यूटर्स में करियर हेतु छात्र संवाद एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम
सीहोर। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर एचसीएल कंपनी द्वारा 25 नवम्बर को जिला पंचायत संभागार में कक्षा 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु एचसीएल टेक बी प्रोग्राम का प्रस्तुतीकरण किया गया। योजना के माध्यम से कक्षा 12वीं गणित संकाय में 60 प्रतिशत या अधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एचसीएल कम्प्यूटर्स के द्वारा आईटी में करियर बनाने हेतु उन्मुखीकरण किया गया। इस करियर प्रोग्राम से 12 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद एचसीएल में आईटी के क्षेत्र में फुल टाईम जॉब मिल सकेगा। वहीं जॉब के दौरान छात्र-छात्राएं बिट्स पिलानी, एमिटी और सास्त्रा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पुरी कर सकते हैं, जिसमें शिक्षा फीस का आंशिक रूप से भुगतान भी एचसीएल कम्प्यूटर्स के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में एचसीएल के जोनल हेड सजेश कुमार, स्टेट हेड रोहन श्रीवास्तव एवं संजय तिवारी छात्र-छात्राओं के उन्मुखीकरण हेतु उपस्थित रहे तथा छात्रों के प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया। सभागार में प्रत्यक्ष रूप से हायर सेकेण्डरी परीक्षा गणित संकाय वर्ष 2020-2021 उत्तीर्ण तथा वर्ष 2022 में सम्मिलित होने वाले 200 छात्र-छात्राओं द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई।
इस कार्यक्रम में जिले के इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज के जनपद पंचायत एवं तहसील में लगभग 100 छात्र-छात्राओं द्वारा वर्चुअल सहभागिता की गई। वहीं 2020 एवं 2021 में हायर सेकेण्डरी परीक्षा गणित संकाय में उत्तीर्ण करने वाले छात्र, छात्राओं को लिंक के माध्यम से जुडने का अवसर मिला। एचसीएल द्वारा सभी पात्र छात्र-छात्राओं को शीघ्र पंजीयन कराकर चयन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आव्हान किया एवं ईमेल के माध्यम से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया। आयोजन में जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वे, प्राचार्य आईटीआई तथा जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी, एपीसी, विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।