सीहोर

पंकज शर्मा भोपाल नाका मंडलम प्रभारी नियुक्त

सीहोर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा तथा सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा को भोपाल नाका मंडलम प्रभारी नियुक्त किया है तथा उनसे पार्टी के हित मे कार्य करते हुए नगरीय क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने की आशा व्यक्त करते हुए पूरी ताकत से पार्टी के काम में लग जाने के निर्देश दिए हैं । पंकज शर्मा ने भी उनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी हित में तत्काल प्रभाव से कार्य में जुट जाएंगे. श्री शर्मा ने आगे कहा कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र में जनता ने जिला पंचायत की तीनों सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जिताकर परिवर्तन की बयार चला दी है, साथ ही नवगठित भाजपाई नगर पालिका परिषद की नाकामी से भाजपा नगर में भी कमजोर हुई है जिसका।लाभ निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और काफी समय बाद कांग्रेस पार्टी डॉ बलवीर तोमर के नेतृत्व में जिले की चारों विधानसभा सीटें जीतेगी। अंत में श्री शर्मा ने उनमें भरोसा जताकर इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने पर सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, कैलाश परमार, अभय मेहता, नईम नवाब, बलबहादुर भगतजी, हरपाल ठाकुर, हरीश राठौर, राहुल यादव, गुलाब बाई ठाकुर, मीना सिंगी, विनीत सिंगी, पुनीत राठौर, सतीश दरोठिया, नरेंद्र खंगराले, सीताराम भारती, कपिल उपाध्याय, राकेश वर्मा, राजीव गुजराती, शशांक सक्सेना, निशांत वर्मा, राजेश रैकवाल, अरुण मालवीय आदि शामिल हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button