पोषण अभियान के अंतर्गत सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1465 स्मार्टफोन बांटे

- बुदनी परियोजना के ग्राम इटारसी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा गोहिया को मुख्यमंत्री ने दिया स्मार्ट फोन

सीहोर। जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुपोषण समाज के माथे पर कलंक है। इसे दूर करने के लिए सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि काफी हद तक हमने कुपोषण को समाप्त किया है, लेकिन अभी पूरी तरह से यह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर एक बच्चा स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक हम सभी को कुपोषण मिटाने का संकल्प लेना होगा और कुपोषण को दूर करने के लिए पूरी गंभीरता से काम करना होगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को व्हीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1465 स्मार्टफोन बांटे गए। महिला बाल विकास बुदनी परियोजना के ग्राम इटारसी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा गोहिया को मुख्यमंत्री ने स्मार्ट फोन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। जमीनी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुपोषण की पहचान और उसे दूर करने के लिए तो काम करती ही हैं, लेकिन बच्चों के पोषण की वैज्ञानिक ढंग से जानकारी रखने के लिए स्मार्टफोन बहुत उपयोगी रहेगा। पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अनेक तरह के 10-12 रजिस्टर रखने पड़ते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी बहनों की ठीक ढंग से ट्रेनिंग होना चाहिए। स्मार्टफोन का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना हमारी जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास स्मार्टफोन रहेगा तो कभी भी बच्चों की, किशोर बालिकाओं की और धात्री माताओं की जानकारी देख सकती हैं, रख सकती हैं।
प्रभारी मंत्री ने दिया धन्यवाद-
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश की समस्त 97 हजार 135 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न चरणों में स्मार्ट फोन वितरण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रथम चरण में सीहोर जिले को शामिल किया गया है। जिले की 1465 कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। इस स्मार्ट फोन पर सभी लेटेस्ट फीचर उपलब्ध हैं, जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के काम को सुगम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट फोन के माध्यस से आंगनवाड़ी में महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं सुविधाओं अनौपचारिक शिक्षा, पूरक पोषण आहार का वितरण, नाश्ता भोजन, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की जानकारी उपलब्ध की जा सकेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि देश में मातृत्व वंदन योजना में मध्यप्रदेश पिछले दो वर्षों से निरंतर प्रथम स्थान पर है। कार्यक्रम के आरंभ में महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने स्मार्ट फोन वितरण तथा पोषण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, सीताराम यादव, राजेश राठौर, दामोदर राय, भूपेन्द्र सिसोदिया, रवि नागले, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, विनोद दीवान सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्र्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version