सीहोर। सीहोर जिले में रविवार को 286 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। अब जिलेभर में कुल कोरोना के एक्टिव मामले 1548 हो गए हैं। कोरोना से संक्रमित लोग सीहोर में 47 मिले हैं, जो कि कस्बा, वहीदगंज, पुराना बस स्टैंड, मुरली, इंग्लिशपुरा, अवधपुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों से हैं। इसी प्रकार आष्टा विकासखंड से 49, श्यामपुर क्षेत्र से 18, नसरूल्लागंज क्षेत्र से 68, बुदनी विकासखंड से 55 और इछावर क्षेत्र से 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।
रविवार को इतने लिए सेंपल-
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर से 673 सेंपल लिए। इनमें से सीहोर से 208, श्यामपुर से 70, नसरूल्लागंज से 170, आष्टा से 100, बुदनी से 72 और इछावर विकासखंड से 53 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।