
सीहोर। जिलेभर में समर्थन मूल्य पर सरकार को गेहूं देने वाले किसानों को नागरिक आपूर्ति निगम ने अब तक 439 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। समर्थन मूल्य पर अब तक जिलेभर के 47805 किसानों से 4 लाख 2 हजार मीट्रिक टन से अधिक की गेहूं खरीदी हो चुकी है, जबकि अब भी बड़ी मात्रा में गेहूं मंडियों में जा रहा है। मंडियों में गेहूं के दाम इस बार समर्थन मूल्य से बेहतर हैं, इसके कारण किसान भी अपना गेहूं लेकर मंडियों में ही पहुंच रहे हैं।
सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 15 मई अंतिम तिथि कर दी है। हालांकि इससे पहले ही किसानों से गेहूं खरीदी हो जाएगी। इस बार सीहोर जिले में बंपर गेहूं की पैदावार हुई, लेकिन बड़ी संख्या में किसानों ने अपना गेहूं मंडियों में बेच दिया है। इस बार समर्थन मूल्य से बेहतर दाम मंडियों के रहे हैं, इसके चलते किसान भी मंडियों में ही पहुंच रहे हैं।
इसलिए हो गई इतनी गेहूं खरीदी-
सीहोर जिले में इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का लक्ष्य करीब 7 लाख मीट्रिक टन गेहूं का था, लेकिन जिस तरह से गेहूं के दाम मंडियों में बड़े उससे तो उम्मीद थी कि 2 से ढाई लाख मीट्रिक टन ही गेहूं सरकार के पास आएगा, लेकिन अब तक 4 लाख 2 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। दरअसल स्थितियां ऐसी बनी कि बीच में कुछ समय के लिए गेहूं के दामों में गिरावट आई तो किसानों ने मंडियों में गेहूं ले जाना बंद कर दिया और समर्थन मूल्य पर तुलवा दिया। इसके अलावा इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने वेयरहाउसों का निर्माण करवा लिया है। वेयरहाउस मालिकों को उनके वेयरहाउस भी भरना थे, तो उन्होंने किसानों के घर-घर जाकर उन्हें हर तरह के लालच दिए और उनका गेहूं अपने गोदामों में तुलवा दिया।
किसानों की हुई चांदी-
नागरिक आपूर्ति निगम सीहोर द्वारा इस बार गेहूं खरीदी का बेहतर सिस्टम बनाया गया। इसके तहत किसानों को स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई। इस सुविधा का लाभ सबसे ज्यादा किसानों को हुआ। वे किसी भी सेंटर के मोहताज नहीं रहे। उन्हें जहां बेहतर लगा उस सेंटर पर किसानों ने अपना गेहूं दिया। इसके लिए उन्होंने अपना स्लॉट बुक कराया और सुविधानुसार अपना गेहूं वहां पर बेच दिया। इसके अलावा वेयरहाउस संचालकों ने भी किसानों की मान-मनौव्वल की और उनकी फसलों को अपने यहां लाने का आग्रह किया। कई वेयरहाउस संचालकों ने तो अपने साधनों से किसानों के घरों से गेहूं उठवाए और किसानों को अतिरिक्त लाभ भी दिया।
इनका कहना है-
किसानों से गेहूं खरीदी का कार्य अभी चल रहा है। 15 मई तक गेहूं खरीदी की जाएगी। किसानों को इस बार स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई थी, जिसके चलते उन्होंने अपना गेहूं अपने मनपसंद सेंटर पर बेचा। अब तक जिले में 439 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
– सबाहत सलमान, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, सीहोर