विशेषसीहोर

446 कोरोना के एक्टिव मामले, फिर भी बरत रहे लापरवाही

समझदारी से नहीं, सख्ती से चलेगा काम, स्थानीय प्रशासन भी नहीं कर रहा चालानी कार्रवाई

सीहोर-रेहटी। जिलेभर में हर दिन कोरोना केे पॉजीटिव मामले सामने आ रहे हैं। वर्तमान में भी 446 से अधिक एक्टिव केेस हैं, लेकिन इसके बाद भी लापरवाही चरम पर है। कहीं ये लापरवाही मुसीबत न बन जाए, इसके लिए समझदारी से नहीं सख्ती से निपटना होगा।
कोरोना इस समय देशभर के लिए सबसेे बड़ी समस्या है। सीहोर जिले में भी पूरा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागोें का अमला कोरोना महामारी की रोकथाम में लगा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी हरदिन इसके पॉजीटिव मामले सामनेे आ रहे हैं। सीहोर जिले में सोमवार को जो 1264 सेंपल लिए गए थे उनमें से 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, जबकि 699 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलेभर में कोरोना के वर्तमान में कुल एक्टिव मामले 446 है, जबकि अब तक कुल 342006 जांच सेंपल में 10619 लोग कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं।
यहां की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव-
सोमवार को देर रात पोर्टल पर प्राप्त रिपोर्ट में कुल 85 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इनमें से 45 लोग सीहोर शहरी क्षेत्र से हैं। इनके अलावा आष्टा विकासखंड से 9 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 5 और बुधनी विकासखंड से 12 लोग पॉजीटिव मिले हैं।
इतने सेंपल भेजे जांच के लिए-
मंगलवार कोे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1384 सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से सीहोेर से 330, श्यामपुर विकासखंड से 241, नसरूल्लागंज विकासखंड से 318, आष्टा विकासखंड से 194, बुधनी विकासखंड से 164 एवं इछावर विकासखंड से 137 सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना पर काबू पाने के लिए जिलेभर के अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करे, यह भी निर्देशों में कहा गया है, लेकिन इसके बाद भी ज्यादातर नगर परिषद क्षेत्रों में सख्ती नहीं की जा रही है। जिले के रेहटी, नसरूल्लागंज, शाहगंज, बुधनी सहित अन्य स्थानों पर लोग बिना मॉस्क के घूमते-फिरतेे नजर आ रहे हैं। इसी तरह दुकानदार भी कोरोना गाडड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा न तोे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, न ही उन्हें समझाईश देने के लिए किसी तरह की पहल की जा रही है। यही कारण है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं औैर प्रशासन मूकदर्शक बनकर उन्हें देख रहा है।
2387 लोगों ने लगवाया टीका-
इधर जिले में टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को कुल 2387 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 8 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 175 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 566, बुधनी में 340, इछावर में 171, नसरूल्लागंज में 471, श्यामपुर में 494 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 345 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button