खेलसीहोर

कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ी हुए सफल

कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ी हुए सफल

सीहोर। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 80 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसमें 50 बच्चे सफल रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया।ं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में कराई गई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विमला ठाकुर सहित अन्य ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान सपरिवार पहुंचे कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन पूरी सादगी के साथ किया गया था। प्रतियोगिता में सबसे अहम मुकाबला ब्लेक बेल्ट के लिए आयोजित किया गया। इसमें बालक वर्ग में दिपांशु दिसवरी और बालिका वर्ग में कनिष्का रन कौशल ने ब्लैक कराटे हासिल किया। उन्होंने बताया कि येलो कलर के विजेता में ऋषिका साहू, उजेर खान, समर राय, तनु सूर्यवंशी, अर्थव झंवर, धानवी राठौर, रानू जाट और आकाश राठौर शामिल है। वहीं ओरेंज कलब कराटे बेल्ट में दृष्यम यादव, जीतमल मेवाड़ा, दिव्यांश मेवाड़ा, स्वाति सिंह, अनुष्का राठौर देवेश ठाकुर और दक्ष राठौर शामिल थे। इसी प्रकार ग्रीन कलर बेल्ट में राखी परमार, तनिशा राय, मौसम यादव दीपिका लोधी शामिल थी। इधर ब्लू कलर कराटे बेल्ट में आकांक्षा शाक्य, पायल बागवान, लक्ष्मी परमार, साधना परमार, अंकित सोनगर और आशा चवरिया रही। इसके अलावा पर्पल ब्लू कलर बेल्ट में नरेन्द्र गौर, आशीष रघुवंश, आरती मालवीय, अभिषेक सोनी, प्रयांश, नीतू लोधी और सचिन लोधी शामिल थे। सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button