
आष्टा। विधानसभा चुनाव से पहले एसपी मयंक अवस्थी के निर्देेशन एवं एएसपी गीतेेश गर्ग, आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत सीहोर जिले की आष्टा पुलिस ने एक आरोेपी कोे पिस्टल व राउंड के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 26 अगस्त 23 को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसका नाम रोहित कुशवाह है औैर काले तलाब पर रहता है। उसके पास अवैध पिस्टल और राउण्ड है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आष्टा पुलिस द्वारा टीम बनाकर आरोपी की धरपकड़ की गई। आरोपी की निशादेही से एक देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा राउंड जप्त किए गए। आरोपी रोहित पिता शंकरलाल कुशवाह उम्र 21 साल निवासी काला तालाब के पास आष्टा से उसको गिरफतार भी किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 501/23 धारा 25, 27 आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर जांच मेें लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह यह पिस्टल एवं राउंड इंदौर के मांगलिया क्षेत्र से लेकर आया था। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह दो बार थाना पार्वती क्षेत्र में चोरी के अपराध में भी पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है तथा यह पिस्टल भी वह कोई वारदात करने की नियत से ही लेकर आया था। प्रकरण में जप्तशुदा पिस्टल का परीक्षण जिला सीहोर की रक्षित पुलिस लाईन स्थित आर्म शाखा से कराया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया। आष्टा पुलिस की इस कार्रवाई निरीक्षक थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, उप निरीक्षक दिनेश यादव, उप निरीक्षक सीएल रैकवार, जितेन्द्र, शिवराज, शैलेन्द्र, चेतन, कमल की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कार की घोषणा की है।