मनमाने तरीकेे से ब्याज वसूला तो होगी कार्रवाई

पुलिस चलाएगी सूदखोरों एवं अवैध साहूकारों केे खिलाफ विशेष अभियान

सीहोर। ब्याज पर पैसा चलानेे वालेे सूदखोरों एवं अवैैध साहूकारोें के खिलाफ पुलिस अभियान चलाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं। यदि अब कोई भी व्यक्ति मनमाने तरीके से ब्याज वसूली करेगा या पैसे लेने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करेगा तोे उस पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियोें के मोेबाइल नंबर भी जारी किए गए हैैं, ताकि कोई भी इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकता है।
जिलेभर सहित रेहटी तहसील में जमकर ब्याज का कारोबार चलता है। सूदखोरों एवं साहूकारों द्वारा मनमाने तरीके से ब्याज की राशि वसूली जाती हैै। इसकेे कारण कई लोगों कोे अपनी जानें भी गंवानी पड़ी है। इस कारोबार की गिरफ्त में ज्यादातर किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग आते हैं। दरअसल किसानों को खेती-किसानी के लिए समय-समय पर पैसों के अलावा कीटनाशक दवाई, खाद, बीज सहित अन्य सामान की जरूरत होती है, लेकिन उनकी फसलें 4 से 5 माह में आती है। किसानों का ज्यादातर काम उधारी में ही चलता है। वे सालभर में दो बार सूदखोरोें एवं साहूकारोें का हिसाब-किताब करते हैं। इस बीच कई लोग नकद राशि लेते हैं तोे वहीं कई लोग सामान लेतेे हैं। साहूकारों एवं दुकानदारोें द्वारा उधार सामान लेने पर भी ब्याज वसूला जाता है। कई बार यह ब्याज की राशि इतनी ज्यादा हो जाती हैै कि लोग नहीं दे पातेे हैैं। ऐसे में उन्हें मानसिक रूप से भी परेशान किया जाता है। कई लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं, लेकिन अब पुलिस ने ऐसे सूदखोरों एवं अवैैध साहूकारों के खिलाफ अभियान छेड़ने की तैैयारी कर ली है।
गांवों में भी जमकर चलता है ब्याज का कारोबार-
ब्याज का कारोबार सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेेत्रोें में भी जमकर चलता है। जरूरतमंद लोग बड़ेे लोगों से ब्याज पर पैसा ले लेते हैैं, लेकिन कई बार वे ये पैसा नहीं चुका पाते हैं। दरअसल ब्याज पर पैसा लेने वाले ज्यादातर किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग होते हैं। कई बार किसानोें की फसलें प्राकृतिक आपदाओं में खराब होे जाती है और उन पर संकट आ जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगोें द्वारा मनमाने तरीकेे से ही ब्याज वसूला जाता है। यह सब कारोबार अवैध रूप से ही चलता है। इसकेे लिए इनके पास लाइसेंस भी नहीं होता है, लेकिन वे बेधड़क होेकर ब्याज का कारोबार चलाते हैं।
इन नंबरोें पर कर सकते हैं शिकायत-
पुलिस अधीक्षक सीहोर- 7049100458
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर- 9479990947
एसडीओपी सीहोर- 9479990919
एसडीओपी आष्टा- 9479990973
एसडीओपी नसरुल्लागंज- 9479990892
सीएसपी सीहोर- 9479990854
सूदखोरों का अवैध मकान-दुकान किया ध्वस्त-
इधर सूदखोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सीहोर नगर के सूदखोर दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर का अवैध मकान एवं दुकान गिरा दिया है। इन दोनों द्वारा खटीक मोहल्ला गंज सीहोर में 108.58 वर्गमीटर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान एवं दो दुकान का निर्माण किया गया था, जिसे सोमवार को तोड़ दिया गया है। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि जिले में सूदखूरों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुरली आंबेडकर नगर गंज सीहोर निवासी परमानंद मंगरोलिया की मृत्यु की जांच में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सूदखोरी करने वाले दोनों आरोपियों दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर के विरुद्ध थाना कोतवाली सीहोर में धारा 306, 384, 34, भादवि एवं मध्यप्रदेश ऋणियों के संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 नवम्बर 2021 को न्यायालय में प्रस्तुत किया था। मृतक परमानंद मंगरोलिया ने इनसे ब्याज पर कर्ज लिया था। सूदखोरों का अवैध मकान और दुकान गिराने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम बृजेश सक्सेना तथा नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना अहीर सहित पुलिस एवं राजस्व का अमला उपिस्थत था।