सीहोर
राजीव गुजराती और कविता मनोज गुजराती की अपील… हाथ का पंजा पर दबाएं बटन
राजीव गुजराती और कविता मनोज गुजराती की अपील... हाथ का पंजा पर दबाएं बटन

सीहोर। सीहोर नगर पालिका के लिए 6 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा वोट देने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस उम्मीदवार राजीव गुजराती एवं वार्ड क्रमांक 21 से कविता मनोज गुजराती ने सीहोर नगर पालिका के वार्डवासियों से दिल से अपील की है कि वे पंजा का बटन दबाकर राजीव गुजराती एवं कविता मनोज गुजराती को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने अपील की है कि वे सीहोर के वार्ड क्रमांक 5 और वार्ड क्रमांक 21 के मतदाताओं को कभी भी निराश नहीं करेंगे। उनके सुख-दुख सबमें उनके साथ खड़े रहेंगे। वे वार्डों के विकास में भी कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन एक बार उन्हें सीहोरवासी सेवा करने का अवसर प्रदान करें। जय हिन्द, जय भारत