आष्टा। सीहोर जिले की आष्टा पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार बदमाशांे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने एवं वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसमें विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चालन करने वालांे की भी ब्रीथ एनालायजर से चैकिंग करने बाबत निर्देशित किया गया है। इन्हीं निर्देशों के पालन में कार्रवाई करते हुए थाना आष्टा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कुल 5 प्रकरण बनाकर करीब 7100 रूपए की अवैध शराब जप्त की गई एवं वाहन चैकिंग कर 6 वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही कर 1800 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा 7 आदतन बदमाशों के खिलाफ धारा 110 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही कर प्रतिवेदन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय प्रेषित किया एवं एक गिरफतारी वारंट भी तामील किया गया।