आष्टा

पंडित मोहित राम पाठक पहुंचे मां वैष्णवी धाम भवन, मां की पूजा अर्चना की

आष्टा. गो सेवक गौ भक्त कथावाचक पंडित मोहित राम पाठक आष्टा से सिद्धि गंज आते समय कुछ समय के लिए मां वैष्णवी धाम भवन वैष्णवी नगर कॉलोनी आष्टा में पहुंचे जहां विरेंद्र राठौर सप्तनिक पूज्य संत के चरण प्रक्षालन किए उनका भव्य स्वागत सत्कार किया संत कथावाचक परम को भक्त पंडित मोहित राम पाठक नहीं मां के दरबार में पूजा अर्चना की आरती की एवं प्रसादी वितरण अपने हाथों से किया उसके पश्चात मूक पक्षियों के लिए पानी एवं अनन्न के पात्र लगाएं उन्होंने कहा कि सच्चे हिंदू वही है जो कमजोर लोगों की सहायता करें पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करें और सत्य मार्ग पर चलकर समाज का उत्थान करें। पंडित मोहित राम पाठक के साथ बृजेश पाराशर  श्री परमार, व अनेक माधव महाकाल आरोग्य आश्रम के सदस्य  भी साथ में थे संत श्री मोहित राम पाठक ने बताया कि हम सीहोर में माधव महाकाल आरोग्य आश्रम शुरू कर रहे हैं जो स्वदेश लगा विमल तक न्यू बस स्टैंड पर है जिसमें माधव महाकाल मंदिर गुरुकुल संस्कार केंद्र श्रीराम गौशाला सत्संग भवन औषधि वाटिका आरोग्य केंद्र गो कास्ट निर्माण गोचरण उत्पादन भारत माता का मंदिर यज्ञ योग भवन ध्यान केंद्र धर्म केंद्र धर्मशाला और बाल्य संस्कार केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें करीब 1100 स्थाई सदस्य बनाए जाना है अभी तक करीब 150 से अधिक सदस्य बन चुके हैं वर्तमान में आष्टा नगर के लिए वीरेंद्र राठौर को सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है उन्होंने कहा कि स्थाई सदस्य बनने के लिए मात्र ₹2200 सदस्यता शुल्क रखा गया है। जिससे यह सारी व्यवस्थाओं का संचालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में मैं चाहता हूं कि प्रत्येक सनातनी का बेटा संस्कारवान बने उस आश्रम में यह व्यवस्था रहेगी खूब अंग्रेजी पढ़ें अन्य भाषाएं पढ़ें लेकिन हमारी मूल संस्कृति सनातन के गुण उसमें परिलक्षित होना आवश्यक है मैं सभी से आग्रह करता हूं निवेदन करता हूं की सभी जन अपनी अपनी भूमिकाएं निभाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button