
आष्टा। आम आदमी को सामाजिक सुरक्षा का आधार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन जैसी जनुपयोगी योजना प्रारंभ की है, किंतु नागरिकों की जानकारी के अभाव एवं जागरूकता के चलते शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिक वंचित रह जाते हैं। नागरिकों को जागरूक करने व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए आए दिन शासन स्तर पर शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हाल परिसर में सुरक्षित कैंप अभियान के तहत आयोजित सुरक्षित कैंप को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुरक्षित कैंप को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से नागरिकों को संबोधित किया, जिसका प्रसारण कम्युनिटी हाल में एलसीडी के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को श्रवण भी कराया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया, पार्षदगण डॉ. सलीम, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, भैया मियां, आरिस अली, मेहमूद अंसारी, सुभाष नामदेव, रशीद खां, अतीक कुरैशी, जाहिद गुड्डू, कालू भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चैरसिया विशेष रूप से मौजूद थे। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा योजनाएं आपकी वित्तीय सुरक्षा का एक बड़ा हिस्सा होनी चाहिए। देश में बहुत सी कंपनियां हैं जो तरह-तरह की बीमा पॉलिसी आफर करती हैं। केंद्र सरकार भी आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए एक बीमा योजना चला रही है, जिसमें आप बस 20 रुपए में अपने परिवार के लिए मदद का इंतजाम कर सकते हैं। अगर किसी दुर्घटना में आपको कुछ हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपके परिवार के पास आर्थिक सहारा होता है। केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसके तहत आपको 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस प्राप्त होता है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया एवं सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीनीकरण किए जा सकने वाली यह एक उपयोगी बीमा योजना है जो मात्र 330 रुपए प्रतिवर्ष प्रीमियम के भुगतान पर नागरिकों को पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। इसके प्रीमियम का भुगतान करना भी बेहद सुविधाजनक है। इस बीमा का प्रीमियम सीधे ग्राहक के बैंक खाते से आॅटो डेबिट हो जाता है। पीएमजेजेबीवाई देश में बीमा के प्रति जागरुकता एवं बीमा की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। इस योजना के तहत एक साल के लिए 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर जो ग्राहक की किसी भी वजह से मृत्यु होने पर देय है। 18-50 वर्ष आयु वर्ग के बचत खाता धारक इस प्रति वर्ष नवीनीकरण कराए जा सकने वाले जीवन बीमा का लाभ प्रति ग्राहक सालाना 330 रुपए का प्रीमियम भरकर उठा सकते हैं। किसी व्यक्ति के किसी एक या अलग-अलग बैंकों में एक से ज्यादा बचत खाते हैं तो भी वह पीएमजेजेबीवाई का लाभ उठा सकता है लेकिन उस स्थिति में वह सिर्फ एक ही बचत खाते के साथ इस योजना में सम्मिलित हो सकता है। इस योजना के सदस्य की मृत्यु हो जाने पर खाते के उम्मीदवार द्वारा नामित व्यक्ति इस योजना के तहत मृत्यु दावा राशि 2 लाख रूपए पाने का हकदार होगा। इस अवसर पर सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, मनीष श्रीवास्तव, अनिरूद्ध नागर, महेन्द्र पोसवाल, आदित्य तलनीकर, आयूषी भावसार, पार्वती शर्मा, अरूण श्रीवास्तव, कमरूद्दीन, मो. इसरार, जितेंद्र बुदासा, आकाश चौहान सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण, हितग्राहीगण मौजूद थे।