सीहोेर में हुआ बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण का आयोजन
सीहोेर में हुआ बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण का आयोजन
सीहोर। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ सीहोर के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट उदय उपेंद्र भिड़े के निर्देशन में विकासखंड स्तर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उत्कृष्ट क्रमांक 1 में बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। आयोजन में विकासखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ आर.के. बांगरे सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय के सीहोर एवं ऊर्जा विकास निगम यांत्रिकी अधिकारी फारूकी के आतिथ्य में किया गया। प्रशिक्षण हेतु जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुधीर सिंह विश्वकर्मा, जिला संगठन आयुक्त राजेश मेवाड़ा, जिला कोषाध्यक्ष संतोष सोनी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड आंदोलन का इतिहास, आंदोलन की शाखाएं, आंदोलन के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, विद्यालय में स्काउट दल संचालन हेतु पंजीयन एवं प्रत्येक एक माह में दो स्काउट कक्षाओं का संचालन इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजन में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विद्यालय में स्काउट गाइड दल संचालन हेतु अपनी रुचि की अभिव्यक्ति की आगामी प्रशिक्षण आस्था एवं बुधनी विकासखंड में आगामी तिथियों में किया जाना प्रस्तावित है। जिला मुख्य आयुक्त संतोष शर्मा एवं जिला सचिव श्री रमेश मेवाड़ा द्वारा समस्त सीबीएसई शासकीय अशासकीय विद्यालयों से इस शिविर में प्रतिभा गीता करने की अपील की गई है।