
सीहोर-रेहटी। हनुमान जयंती के अवसर दिनभर मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ चलते रहे तो वहीं कई जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान जगह-जगह शोभा यात्राएं भी निकाली गर्इं। रेहटी में भी हनुमान जयंती के अवसर पर नगर को पूरी तरह से भगवामय एवं राममय बना दिया गया। नगर में हनुमानभक्तों ने शिव मंदिर से शोभा यात्रा शुरू की, जो कि बस स्टैंड, मंडी सहित अन्य स्थानों एवं मार्गों से होते हुए बजरंग चौक पर समाप्त हुई। यहां पर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया। इससे पहले नगर को पूरी तरह भगवामय कर दिया गया। इधर सीहोर नगर में भी विश्वनाथपुरी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में सुबह जहां हनुमानजी का अभिषेक किया गया तो वहीं दिन में हवन हुआ। इसके बाद शाम को यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर के बड़ा हनुमान भाटा मंदिर सहित भोपाल नाका एवं विभिन्न कॉलोनियों में भी दिनभर भक्तिमय वातावरण रहा। लोगों ने सुबह से ही हनुमान मंदिरों में पहुंचकर चोला चढ़ाया एवं सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान पूरा वातावरण हनुमानमय एवं भगवामय नजर आया।
हनुमान जी के दरबार में हुआ भंडारा-
सीहोर स्थित काला पहाड़ पर हुई हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा महापुराण का अयोजन किया गया। विश्वकल्याणार्थं के लिए श्रीराम यज्ञ में आहुतियां दी गई। प्राचीन हनुमान जी के दरबार में भंडारा हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारों के साथ पूजा अर्चना कर प्रसादी के साथ ग्रहण कर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त किया। जिला मुख्यालय सीहोर से कुल दो किलोमीटर पर स्थित काला पहाड़ पर प्राचीन हनुमान मंदिर के समक्ष शनिवार को हसनाबाद, जहांगीरपुरा, मोगराराम, नयापुरा, धबोटी, कुड़ी, सारंगखेड़ी, इन्द्रिानगर, कोलीपुरा, आमाझिर सीहोर के हनुमान भक्तों के द्वारा विश्वकल्याणार्थ के लिए श्रीराम यज्ञ और सात दिवसीय संगीतमय नर्मदा महापुराण का आयोजन किया गया। नर्मदा महापुराण कथा का वाचन पंडित राजेश व्यास के द्वारा किया गया। यज्ञाचार्य पंडित अमित शास्त्री के सानिध्य में संत रामदास महाराज के द्वारा श्रीराम यज्ञ आयोजित कराया गया। काला पहाड़ हनुमान मंदिर समिति के सुरेश कुमार के विशेष सहयोग से हनुमान बाबा के दरबार में भंडारा हुआ। महा आयोजन में श्रीमद भागवत कथा वाचक सुश्री उमा जी ने भी प्रवचन दिया।