रेहटी। नगर की सर्वसुविधायुक्त भारत हॉस्पिटल में अब एक्स-रे भी हो सकेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने भारत हॉस्पिटल में एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया। हॉस्पिटल संचालकों अशोक कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान एवं दीपक कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि एक्स-रे के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता था। इसके कारण जहां उनका आने-जाने का पैसा लगता था तो वहीं समय भी खराब होता था। संचालकों ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी जरूरी सुविधाएं हम रेहटी में ही लोगों को उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें इलाज एवं जांचों के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े। इसी कड़ी में हमने अस्पताल में एक्स-रे मशीन की शुरूआत कर दी है। जल्द ही अन्य जरूरी संसाधनों को भी उपलब्ध कराएंगे। अस्पताल में पहले से ओटी की सुविधा सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता भी है। इसके अलावा हॉस्पिटल में समय-समय पर जांच शिविर कैंपों का भी नि:शुल्क आयोजन करते हैं। इस मौके पर भारत हॉस्पिटल के संचालकों सहित डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. सतीश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, सुमित चौहान, डॉ. रितु नागर, हरदीप यादव, ज्योति सेंदिया सहित अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।