आष्टासीहोर

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन-प्रशासन के बीच भाजपा कार्यकर्ता सेतु का काम करें: डॉ राजकुमार मालवीय

जावर। लाडली बहनों को महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने में कार्यकर्ता जुट जाएं। दस्तावेजों की गलती सुधारने का काम प्रशासन के साथ मिलकर कराएं। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आमजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम हम सबको मिलकर करना है। चलो बस्ती की ओर अभियान के तहत प्रत्येक झुग्गी बस्ती में रहने वाले व्यक्ति से मिलकर योजनाओं का लाभ दिलाएं और योजनाओं का लाभ ले चुके पात्र हितग्राहियों के साथ सेल्फी लेकर पार्टी की नीति और योजनाएं बताएं। यह कहना है मध्यप्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉक्टर राजकुमार मालवीय का। इस अवसर पर अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि युवा कुछ समय निकालकर मोबाइल या ऑनलाइन से माता बहनों के जो दस्तावेजों में सुधार करवाएं, जिससे सभी को समय पर शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। सभी वक्ताओं ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सांची जनपद पंचायत के सदस्य रामबाबू सराठे, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना, बूथ विस्तारक प्रभारी लक्ष्मण सिंह राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल पटेल, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नगर मंडल संयोजक कुमेर सिंह मालवीय, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरपंच धर्मेंद्र मालवीय, सेमली किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेज सिंह भाटी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, मंडल महामंत्री विजेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फुलसिंह मालवीय, पार्षद मदन विश्वकर्मा, झुग्गी झोपड़ी जावर कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय, विकास मालवीय, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सह मीडिया प्रभारी विजेन्द मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह ठाकुर, समाजसेवी गोविंदराम मालवीय, बापूलाल मालवीय, बादा गुराड़िया सहित बड़ी संख्या मेें कार्यकर्ता मौैजूद रहे। आभार गोविंद राम मालवीय ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button