
बुदनी। बुदनी स्थित ट्राइडेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर पद्मश्री राजन्दिर गुप्ता एवं मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम एवं ट्राइडेंट फाउंडेशन टीम द्वारा ट्राइडेंट परिसर स्थित डिस्पेंसरी में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर बुदनी तहसीलदार आशुतोष शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में नितिन मल्होत्रा, अमित शर्मा एवं स्वप्न नाथ दादा सहित करीब 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी नर्मदापुरम् के सहयोग से किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय एवं रेडक्रॉस सोसायटी से डॉ. रविकांत शर्मा, शेरसिंह बड़कुर, जीके शर्मा, राकेश बुनकर, चंदन ठाकरे, धीरज मंडलोई, रवि यादव सहित ट्राइडेंट की ओर से नवरीत धीर, नितिन मल्होत्रा, स्वप्ननाथ दादा, डॉ राकेश नाग, संजीव कुमार सिंह, आरएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।