सीहोेर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया 20 दिसंबर केे अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने अपनेे नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके कारण नामांकन सेंटरोें पर अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि अंतिम दिन तक ओबीसी आरक्षण केे कारण लोग असमंजस मेें रहे। इसकेे कारण जहां कई पंचायतोें से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका तोे वहीं कुछ जगह निर्विरोध पंचायत एवं पंच चुने जाने की स्थिति बन गई। समाचार लिखे जाने तक sehorehulchal.com को कुल आवेदनों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी। आवेदन पत्र लेने का समय तीन बजे तक का था। इस दौरान नामांकन सेंटर केे अंदर जो लोग तीन बजे तक प्रवेश कर गए उनके आवेदन ही देर तक लिए गए।
जिलेभर की 497 ग्राम पंचायतों में से 103 ओबीसी पंचायतोें को छोड़कर शेेष 394 पंचायतोें में चुनाव संपन्न कराने के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन बड़ी संख्या में चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच और पंच के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कराए।
अपने समर्थकोें के साथ पहुंचे उम्मीदवार-
नामांकन पत्र जमा करने के लिए जहां कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ सेंटर तक पहुंचे तो वहीं कई लोगों ने अपने परिजनों के साथ जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान एआरओ द्वारा उम्मीदवारों का नामांकन पत्र चैक किया गया। सरपंच एवं पंच पद के नामांकन पत्र के साथ बिजली विभाग एवं ग्राम पंचायत का नोड्यूज केे साथ ही शपथ पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी सहित बैैंक पासबुक की फोटोकापी ली गई।
तहसीलदार-नायब तहसीलदार ने देखी व्यवस्थाएं-
रेहटी तहसीलदार केेएल तिलवारी एवं नायब तहसील जयपाल सिंह उइकेे भी नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन नामांकन जमा करने वाले सेंटरोें पर पहुंचेे औैर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर प्रशासनिक व्यवस्थाओें से संबंधित कामकाज देखा। इस दौरान तहसीलदार ने एआरओ से चर्चा कर स्थिति जानी।
इधर प्रेक्षक राजेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण-
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक राजेन्द्र सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) ने सीहोर जनपद के बिलकिसगंज, थुनाकलां, बरखेड़ी एआरओ केन्द्र तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया और व्यवस्था का अवलोकन किया। प्रेक्षक राजेंद्र सिंह ने एआरओ केन्द्र एवं मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान केन्द्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी, बिजली एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों के लिए अनिवार्यतः व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी तथा समस्त निर्वाचन प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री सिंह ने पंचायत आम निर्वाचन के तहत बनाए गए मतदान केन्द्रों, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं ईव्हीएम व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं मतदान पत्र व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। मतदान दलों की एवं मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी एवं मतदान सामग्री वितरण करने की व्यवस्था के संबंध में भी प्रेक्षक श्री सिंह द्वारा जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश सक्सेना, प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी एसके पाठक तथा जनपद सीईओ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के निर्वाचन की कार्रवाई स्थगित-
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के निर्वाचन की कार्रवाई स्थगित की गई है। प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए 17 दिसंबर तक प्राप्त हुए नाम-निर्देशन पत्रों एवं उनके अभिलेखों को सीलबंद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखा जाएगा। इन पदों के निर्वाचन के संबंध में आयोग द्वारा पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। शेष प्रवर्गों एवं अनारक्षित पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्व में जारी समय अनुसार यथावत जारी रहेगी। इस संबंध में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, विकासखंड और
ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर इस आशय की सूचना चस्पा की जाएगी।
नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 33 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र
नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में कुल 33 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। सीहोर (मुख्यालय) से जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण में पुरूषों के 8 एवं महिलाओं के 13 नामांकन पत्र तथा द्वितीय चरण में पुरूषों के 8 एवं महिलाओं के 4 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।