सीहोर

धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोउल्लास मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

भगवान की पूजा अर्चना कर हवन में दी गई विश्वशांति समृद्धी के लिए आहुतियां

सीहोर। भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोउल्लास से मनाई गई। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में हवन पूजन अनुष्ठान सहित भजन कीर्तन सत्संग के साथ सामाजिक धार्मिक संगीतमय कार्यक्रमोंं का आयोजन किया गया। भगवान विश्वकर्मा की घरों दुकानों सहित मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। विश्वकर्मा समाज बंधुओं में खुशी का वातावरण बना रहा। प्रमुख कार्यक्रम देवनगर कॉलोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। विश्वकर्मा समाजबंधुओं में आराध्यदेव की जयंती को लेकर उत्साह का वातावरण बना रहा।
सोमवार को श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आराध्यदेव भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर अनेक धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम देवनगर कॉलोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर परिसर में आयोजित किए गए। भगवान विश्वकर्मा के मंदिर को विघुत झलरों पुष्प मालाओं से सजाया गया। भगवान की प्रतिमा के समक्ष हवन में आहुतियां दी गई। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर विश्वकर्मा समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामगोपाल गड़ोदिया एवं समाजसेवी कमल किशोर विश्वकर्मा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यकम में अतिथि के रूप में सम्मिलित एडवोकेड गौरीशंकर शर्मा और एडवोकेड किशन विश्वकर्मा सहित विशिष्ठजनों का विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, सचिव शेलेंद्र विश्वकर्मा सह सचिव डॉ अशोक विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष हेमंत विश्वकर्मा,प्रवक्ता पत्रकार पवन विश्वकर्मा,राम विश्वकर्मा,राजू विश्वकर्मा के द्वारा मंच पर शॉल श्रीफल भेंटकर पुष्प मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक अभिषेक विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, वादक रोहित विश्वकर्मा,शुभम चौहान के द्वारा भगवान विश्वकर्मा के संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। सामाजिक बंधुओं को समाजाध्य श्री गड़ोदिया के द्वारा संबोधित किया। उन्होने कहा की समाज में एकता अखंडता समरसता का होना जरूरी है कलयुग में संगठन के माध्यम से हीं लड़ाई लड़ी जा सकता है। बिना संगठन के कोई भी समाज अधुरा हीं रहता है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए। तत्पशचात विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले गौसेवक जितेंद्र नारोलिया, पत्रकार पवन विश्वकर्मा, डॉ अशोक विश्वकर्मा सहित अन्य विशिष्ठ समाजजनों का सम्मान किया गया। समाजिक उथान एवं आगामी समाजिक प्रगति को लेकर योजनाओं पर चर्चा की गई।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाजबंधु सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन हेमंत विश्वकर्मा एवं आभार शेलेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।  महा प्रसादी वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button