सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है। इस दौरान सीहोर नगर पालिका, भैरूंदा नगर परिषद, रेहटी नगर परिषद, बुधनी नगर परिषद, शाहगंज नगर परिषद सहित जिले की अन्य नगर परिषदों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर नगर में अलग-अलग जगह सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जहां रेहटी नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम केे तहत स्वच्छता अभियान चलाकर इस पखवाड़े की शुरूआत की गई। इस अभियान में इंडियन स्वच्छता लीग टीम रेहटी रेंजर्स, पहल सामाजिक विकास संस्था ने भी सहभागिता निभाई। अभियान की शुरूआत रेहटी नगर के पुराने बस पर रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामगोपाल टेलर, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदगण, प्रभारी सीएमओे दिलीप गुप्ता की उपस्थिति में महात्मा गांधी केे चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान कुसुम शिवनंदन ठाकुर, पार्वती ओमप्रकाश माहेश्वरी, कैलाश भिलाला, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी बलराम कुशवाहा, निकाय सफ़ाई प्रभारी जीवन सिंह चौहान, सफाई दरोगा धर्मेंद्र मारोठिया, मोनू मारोठिया सहित सफ़ाई मित्र भी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, प्रभारी सीएमओ दिलीप गुप्ता सहित अन्य पार्षदगणों ने नगरवासियोें से भी अपील की है कि वे भी इस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हिस्सा बने और रेहटी नगर को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने में अपना अमूल्य सहयोेग एवं समय दें, ताकि रेहटी नगर भी देश-प्रदेश के नक्शेे पर स्वच्छता में नंबर पर एक नजर आए।
भैरूंदा में भी चला स्वच्छता अभियान-
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद भैरूंदा द्वारा भी सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मारूति शिशिर, सीएमओ प्रफुल्ल गाथरेे, पार्षदगण सहित सफाई मित्रों ने नगर की सड़कों पर झाड़ू लगाई और कचरा भी कचरा गाड़ी में डाला। स्वच्छता पखवाड़ा कोे लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया हैै, तब सेे देश, प्रदेश एवं सीहोर जिले के नगर एवं गांवोें की कायापलट हो गई है। लोगों में स्वच्छता को लेकर अलख जगी है। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियोें सेे अपील की थी कि वे देश केे पर्यावरण एवं वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनेे औैर अब हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ गया है। नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने भी भैरूंदा के लोगोें से अपील की है कि वे भी अपनेे नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनानेे में नगर परिषद की इस मुहिम का हिस्सा बने औैर नगर कोे स्वच्छता सर्वेेक्षण में नंबर एक पर लेकर जाएं, ताकि भैरूंदा भी देेश-प्रदेश केे नक्शेे पर स्वच्छता में टॉप पर रहे।
भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में मनाया पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन-
भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल एवं महिला मोर्चा द्वारा जिला अस्पताल में फल वितरण किए गए। फल वितरण के कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ जन मानसिंह पवार, विधानसभा प्रभारी दिनेश भार्गव, हरिओम शर्मा दाऊ, बृजमोहन सोनी, सुभाष मेवाड़ा, पार्षद अर्जुन राठौर, रवि नागल, आशीष पचौरी, डॉ गगन नामदेव, आशुतोष त्यागी, राजेश परिहार, गुलशन जैन, रोहित यादव, नीरज जाटव, निलेश राठौर, निर्देश पाटीदार, हर्षा राठौर, संतोष विजयवर्गी, सीमा परिहार, पुष्प लता राठौर, सोनू ठाकुर, सीमा सक्सेना, रेखा चौरसिया, अर्चना चौहान, दीपांशु राठौर, सुरेंद्र सोनी एवं मोनू नागदेव भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित
विधायक कार्यालय में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन-
रविवार को हर साल की तरह इस साल भी सीहोर के लीसा टाकीज स्थित विधायक कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन विधायक सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में सीहोर विधानसभा के विस्तारक दिनेश भार्गव उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि देश हमारे पीएम श्री मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। पीएम का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। भाजपा के कार्यकर्ता हर वर्ष उनके जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाते हैं। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता जिला महामंत्री भाजपा रवि नागल जिला महामंत्री भाजपा मानसिंह पवार मोहन चौरसिया धर्मेंद्र राठौर कन्हैयालाल मालवीय रवि पारे सुभाष मेवाड़ा, सुनील लवानिया, मांगीलाल सोलंकी, कुलभूषण बग्गा आशीष पचौरी संतोष कुशवाहा मोहन सोनी साईनाथ शेर सिंह राजपूत अशोक सिसोदिया राजा अग्रवाल रामचंद्र पटेल बृजेश चौधरी पवन जैन हर्ष ताम्रकार कान्हा सनी समीर सेन तुषार सोनी, आनंद चौधरी बृजेश पाराशर कमलेश गिरी दिनेश विश्वकर्मा दीपक राजपूत, अरुण पटेल, जलज छोकर, सतीश बनवाइया भूपेंद्र राय आदि उपस्थित थे।