
रेहटी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां कई स्थानों पर पौधे लगाए गए तोे वहीं ट्राईडेंट बुदनी द्वारा नर्मदा नदी के बेरखेड़ी बुदनी घाट पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्राईडेंट बुदनी की जल शोधन यंत्र एवं 500 कार्यकर्ताओें की सामाजिक टीम ने बुदनी बेरखेड़ी नर्मदा घाट पर साफ-सफाई की। इसमें हॉस्टल एवं मधुबन की महिलाओं, बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साफ-सफाई अभियान एम धंधापानी अभियान प्रमुख की उपस्थिति एवं देखरेख में चलाया गया। यहां बता दें कि ट्राईडेंट द्वारा समय-समय पर एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर हर वर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। इस दौरान साफ-सफाई अभियान, पौधरोपण सहित पर्यावरण बचाने की दिशा में अनेक कार्य किए जाते हैं। इस अभियान में मुख्य रूप से एम धंधापानी, विकास जसपाल, आरबी सिंह, अमित, मुकेश, राहुल, कृष्णा रानी, गुरजंट सिंह, संदीप पांडे, नीतू शर्मा, ट्राइडेंट फाउंडेशन से आरएस राजपूत सहित बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष भी शामिल रहे।