सीहोर। प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता प्रभावशील है। इस दौरान इसका सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए, लेकिन बुधनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सलकनपुर में आचार संहिता का पालन नहीं कराया जा रहा है। यहां पर सरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया जा रहा है। हालांकि बुधनी जनपद पंचायत में चुनाव तीसरे चरण में होना हैै, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रोें में आचार संहिता प्रभावशील है। इसलिए इसका पालन भी होना चाहिए।
सलनकपुर में पिछले दिनों भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान भी पहुंचे थे। उनके अलावा अलग-अलग दिनों तक भाजपा केे अन्य वरिष्ठ नेता भी सलकनपुर आए थेे। अपने नेताओें के स्वागत-सत्कार में भाजपा ने यहां पर अपने झंडे लगाए थेे। ये झंडे अब तक यहीं पर लगे हुए हैं। हालांकि आचार संहिता लगने के साथ ही इन्हें उतरना चाहिए था, लेकिन ऐेसा नहीं किया गया।