
सुमित शर्मा, सीहोर।
अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी एवं सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर अब नए रूप मेें सामनेे आने वाले हैैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योेंकि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुुर 2 अप्रैल को अपनेे यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने वाले टीविथसीएमटी फ्रेंडशिप कार्यक्र्रम में अपनेे जीवन से जुड़ेे हुए कुुछ अनछुए पहलू पर चर्चा करने वाले हैं। इस एपीसोड कोे लेकर एक ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया गया हैै, जिसमें आईएएस चंद्रमोहन ठाकुर अपनेे मित्र के साथ कई अनछुए पहलुओं पर चर्चा करते हुए दिखाई एवं सुनाई दे रहे हैैं। इस एपीसोड को एक लघु फिल्म बताया जा रहा है और इसकी शूटिंग भी कलेक्टर बंगले पर ही की गई हैै।
आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर हमेशा चर्चाओं में बने रहतेे हैैं। कभी वे रविवार केे दिन बच्चोें को यूपीएससी की परीक्षा के टिप्स देने पहुंचतेे हैं तोे कभी बच्चों के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। इस बार उनकी चर्चा अपने प्रशासनिक कार्यों केे साथ ही उनकी आने वाली लघु फिल्म को लेकर भी होे रही है। कलेक्टर अपना खुद का यूट्यूब चैनल चंद्रमोहन ठाकुर सीएमटी भी चलाते हैैं। वे अपनेे चैनल पर ऑफबीट वीडियो लोड करते हैं। उनकेे चैनल पर जो वीडियो अपलोड होतेे हैैं उनमें मोटीवेशनल वीडियो सहित अन्य प्रकार के वीडियो हैं।
कॉलेज से लेकर कॅरियर तक की हुई बातेें-
सोशल मीडिया पर जो ट्रेलर जारी किया गया है उसमेें कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर अपनेे कॉलेज जीवन से जुड़ी हुई बातोें सहित यूपीएससी की तैयारी औैर शादी से जुड़ी हुई बातें भी करतेे हुए दिखाई दे रहे हैैं। ट्रेलर मेें वे अपनेे दोस्त के साथ बातेें कर रहे हैैं। उन्होंने अपनेे जीवन सेे जुड़ी हुई कई अनछुई बातों की चर्चा की है, लेकिन पूरी चर्चा सुनने के लिए 2 अप्रैल तक का इंतजार सभी कोे करना पड़ेेगा। अभी तोे पिक्चर का ट्रेलर जारी हुआ हैै, पिक्चर अभी बाकी है।
काम की व्यवस्तता के बीच में रिलेक्स-
जिला कलेक्टर पर यूं तोे तमाम तरह के कार्योें का दबाव होता है। सीहोर जिला तोे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है, इसकेे कारण यहां पर काम के साथ-साथ अन्य दूसरे तरह के दबाव भी होते हैैं, लेकिन इन सबकेे बीच में कलेक्टर चंद्रमोेहन ठाकुर अपनेे लिए समय निकालते हैैं औैर खुद कोे रिलेक्स एवं टेंशनमुक्त रखने के लिए वे समय-समय पर वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर डालते हैं। उनके चैैनल पर योगाभ्यास करते हुए वीडियो भी हैं। कलेक्टर चंदमोहन ठाकुर अपने को फिट रखनेे के लिए योगाभ्यास एवं व्यायाम भी करतेे हैैं।