सीहोर

कलेक्टर पहुंचे पनीर फैक्ट्री, देखी स्थिति, बोले- करा देंगे बंद

- ग्रामीणों की लगातार शिकायत केे बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी दिए हैं फैक्ट्री को बंद करने के आदेश

सीहोर। जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम पीपलियामीरा के पास स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की लगातार शिकायतें मिलने एवं मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बंद करने के आदेश के दो दिन बाद शुक्रवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर फैक्ट्री पहुंचे। वे यहां पर करीब तीन घंटे तक रूके और उन्होंने फैक्ट्री का अंदर से निरीक्षण किया। इसकेे बाद वे ग्रामीणों केे पास भी पहुंचे और उनसे चर्चा की। कलेक्टर ने स्थिति देखी और उसकेे बाद ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फैक्ट्री का गंदा पानी बंद करा देंगे। ग्रामीणों को कोई परेशानी न आए ऐसी व्यवस्थाएं करवा देंगे। ग्राम पीपलियामीरा के पास स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से आसपास के नदी-नालों का जल प्रदूषित हो रहा है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस पर संज्ञान लेते हुए फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन आदेश के दो दिन बाद भी उस पर अमल नहीं हुआ है। फैक्ट्री लगातार चल रही और उससे निकलने वाला कैमिकलयुक्त दूषित पानी नदी-नालों में मिल रहा है।
नियमों से नहीं कर रहे हैं संचालन-
ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री ठाकुर को बताया कि फैक्ट्री के संचालक और प्रबंधक द्वारा पर्यावरण के नियमों को ताक पर रखते हुए कई वर्षों से फैक्ट्री का दूषित जहरीला पानी समीपस्थ नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके कारण कैमिकलयुक्त पानी से क्षेत्र के कुंए, हैंडपंप, ट्यूवबेल आदि में इस कैमिकलयुक्त जहरीले पानी का रिसाव हो रहा है। इसके कारण यहां के सभी जल स्त्रोतों का जल दूषित हो रहा है। यहां का पानी पीने योग्य नहीं है। इस फैक्ट्री के द्वारा नदी में छोड़े जा रहे कैमिकलयुक्त जहरीले पानी के कारण जीव जंतु मर रहे हैं। क्षेत्रीय कृषकों की मवेशी यदि उक्त नदी का जहरीला पानी पी लें तो मवेशी दो-चार दिन बीमार होकर मर जाती हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी अब नाले में नहीं आएगा। इसके बाद कलेक्टर ग्राम चंदेरी पहुंचे और वहां बन रहे संस्कृति भवन का नरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि जल्द ही भवन के आसपास बाउंड्री बाल बनाई जाएगी। इस मौके पर मांगीलाल, रामलाल, लखन, खुशीलाल, लीलाकिशन, नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, भारत मेवाड़ा, मोहन सिंह मेवाड़ा, देवनारायण, सुजान सिंह, चांदसिंह, नरेश, राजेंद्र दुबे, रघुवीर सिंह, माखन सिंह, मानसिंह, दीपक, मुकेश मेवाड़ा, विनोद मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या ग्राम पीपलियामीरा के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button