कांग्रेस प्रत्याशी को हार का डर, लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप
सीहोर नगर पालिका के वार्ड नंबर 32 में चल रहा है एक-दूसरे को नीचा दिखाने का खेल
सीहोर। चुनाव के दौरान जहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने के लिए हर तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीहोर नगर पालिका के वार्ड नंबर 32 का भी सामने आया है। यहां पर कांग्रेस ने हैदर मीर को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है, जबकि टिकट की मांग निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे आजम नेता भी कर रहे थे। उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन उनका टिकट काटकर हैदर मीर को प्रत्याशी बनाया गया है। अब बताया जा रहा है कि हैदर मीर को वार्ड नंबर 32 में समर्थन नहीं मिल रहा है, उन्हें अभी से हार नजर आने लगी है, ऐसे में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायती पत्र भी दिया है। इधर निर्दलीय प्रत्याशी आजम नेता ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी हार नजर आ रही है और वे इस तरह के गलत एवं बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यह सब बकवास है। ऐसी कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं की गई है, जिसके आरोप कांग्रेस प्रत्याशी हैदर मीर द्वारा लगाए जा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी का यह भी कहना है कि कांग्रेस से वे टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन ऐनवक्त पर टिकट काट दिया गया है, जिसके कारण उनके समर्थक भी नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी भी सोशल मीडिया के माध्यम से जताई है, लेकिन महिलाओं को लेकर जिस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं ऐसा कुछ भी नहीं है।
मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही रहा हूं-
सीहोर नगर पालिका के वार्ड नंबर 32 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे आजम नेता ने कहा है कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे हैं। हर समय पार्टी के लिए बेहद ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया है, लेकिन उसका नतीजा अच्छा नहीं मिला। अब उन्हें निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरना पड़ा है, लेकिन वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त भी नजर आ रहे हैं।