नर्मदा लाओ वादा निभाओ को लेकर कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन
नर्मदा लाओ वादा निभाओ को लेकर कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन

सीहोर। मध्यप्रदेश सरकार को उनके द्वारा सीहोर नगर में दिए गए नर्मदा लाने वाले बयान को याद दिलाने हेतु नर्मदा लाओ वादा निभाओ के तहत बुधवार की शाम को छह बजे जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के मार्गदर्शन में क्षेत्रवासियों और कांग्रेस के द्वारा शहर के कोतवाली चौराहे पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने हाथों में खाली मटके लेकर प्रदेश के मुखिया को उनके वादे याद दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। इससे पहले कोतवाली चौराहे पर महिलाएं खाली मटके सिर पर रखकर लाई थी और उसके बाद मटका फोड़ प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने बताया कि शहर में नर्मदा लाओ वादा निभाओ को लेकर कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों के साथ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गत दिनों शहर के तहसील चौराहे पर एक दिवसीय अनशन और प्रदर्शन के बाद अब बुधवार की शाम को छह बजे शहर के कोतवाली चौराहे पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया गया। आगामी चरणों में भाजपा के जिलाध्यक्ष, सांसद सहित अन्य नेताओं के घरों पर कांग्रेसजनों द्वारा जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कांग्रेसजनों का कहना है कि शहर के कई इलाकों में वर्षों पुरानी लाइन से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। पानी की समस्या हर वार्ड में आ रही है। हालत यह है कि कही एक तो कुछ जगह दो दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है। कांग्रेसजनों का कहना है कि अगर पेयजल समस्या का स्थायी हल नहीं किया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की शुरूआत पूर्व में अनशन से की गई थी और बुधवार को मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम वर्मा, नईम नवाब, ओम दीप आदि शामिल थे।
पांच चरणों में किया जाएगा आंदोलन-
नर्मदा लाओ को लेकर कांग्रेस ने अनशन से शुरूआत की थी, वहीं बुधवार को शहर के कोतवाली चौराहे पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है। आगामी दिनों में भाजपा सहित सभी दलों का सहयोग करते हुए हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड सभा का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।