मध्य प्रदेशसीहोर

नर्मदा लाओ वादा निभाओं को लेकर कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

50 हजार से अधिक हस्ताक्षर कराकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा सीहोर नगर में दिए गए नर्मदा लाने वाले बयान को याद दिलाने हेतु नर्मदा लाओ वादा निभाओ के तहत शनिवार की शाम को छह बजे जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के मार्गदर्शन में क्षेत्रवासियों और कांग्रेस के द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर शहर के मंडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने क्षेत्रवासियों को जल संकट के स्थायी समाधान को लेकर हस्ताक्षर कराए और इस आंदोलन के लिए जागरूक भी किया गया। अब आगामी दिनों में शहरवासियों के 50 हजार से अधिक हस्ताक्षर कराने के बाद एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने बताया कि शहर में नर्मदा लाओ वादा निभाओं को लेकर कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों के साथ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गत दिनों शहर के तहसील चौराहे पर एक दिवसीय अनशन और प्रदर्शन के बाद कोतवाली चौराहे पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया गया था अब हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। कांग्रेसजनों का कहना है कि शहर के कई इलाकों में वर्षों पुरानी लाइन से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। पानी की समस्या हर वार्ड में आ रही है। हालत यह है कि कही एक तो कुछ जगह दो दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है। पानी की सप्लाई में भी कुछ मिनिटों की रहती है। जिसके कारण पानी पूर्ति भी नहीं पाती है। इसलिए इन समस्याओं पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। कांग्रेसजनों का कहना है कि अगर पेयजल समस्या का स्थायी हल नहीं किया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेसजनों का कहना है शहर के सभी वार्डो में नल से पानी तीन दिनों में आ रहा है वह भी बहुत कम समय के लिए आता है और इस दौरान जल का दबाव भी कम होता है जिस कारण लोग पानी स्टोर नहीं कर पाते है तथा तीन दिन से पहले हीं घरों में पानी खत्म हो जाता है और लोगों को मजबूरी में टेंकरों से पानी खरीदना पढ़ता है इस लिए एक दिन छोड़कर पानी सफ्लाई करने और पानी सफ्लाई का समय बढाने तथा अधिक दबाव के साथ पानी की सप्लाई करने की जिला प्रशासन एवं नगर पालिका से मांग की है। ताकी शहर की जनता को इस भीषण गर्मी में जल संकट से राहत मिल सके । टेंकर खरीदने में नागरिकों को आर्थिक नुकसान होता है उससे जनता निजात पा सकें। इस मौके पर क्षेत्रवासियों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button