सीहोर। जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन इसके पॉजीटिव लोग सामनेे आ रहे हैं। बुधवार को भी कोरोना के 41 नए मामले आए। वर्तमान में जिलेभर में एक्टिव पॉजीटिव केस 96 पर पहुंच गए हैं। हालांकि गुरूवार की रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई थी। यदि रिपोर्ट आती तोे यह संख्या का आंकड़ा 100 से पार हो गया होता। इसके बाद भी लापरवाही चरम पर है। लोग बिना मॉस्क एवं कोविड गाईन लाइन के नियमोें का पालन किए बिना घूम-फिर रहे हैं।
कोरोना की तीसरी लहर की आहट शुरू हो गई है। हर दिन कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे है। बुधवार को भी 1294 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 41 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरूवार को भी 1359 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 337487 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। गुरूवार कोे सीहोर से 418, श्यामपुर से 215, नसरूल्लागंज से 234, आष्टा से 277, बुदनी से 113, इछावर से 102 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।