सीहोर. जिले में कोरोना पैर पसारने लगा है। हर दिन कोेरोेना पॉॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में जिलेभर में कोेरोेना पॉॅजीटिव की संख्या 19 पहुंच गई है। अब जिलेभर में कुल एक्टिव मामले 29 होे गए हैं। हालांकि इसके बाद भी लापरवाही चरम पर है। न तो लोग मॉस्क लगा रहे हैं और न ही वे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वर्तमान में कोरोना मरीजों केे मामलों में सीहोर नगर सबसे आगे है। यहां पर 5 लोग जिला न्यायालय तथा 7 लोग जयंती कॉलोनी, अंबेडकर नगर, राय विला, गांधी रोड और एलआईसी कॉलोनी के निवासी हैं। 2 लोग नसरूल्लागंज, इछावर के बिसनखेड़ी से 1, आष्टा तथा लसूड़िया से 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला है। रविवार कोे 828 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें सीहोर शहरी क्षेत्र से 313, श्यामपुर से 142, नसरूल्लागंज से 126, आष्टा से 109, बुुदनी से 106 तथा इछावर से 32 सैंपल लिए गए।
कलेक्टर ने दिए निर्देश, संक्रमण रोकने प्रभावी कदम उठाएं-
इधर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा इलाज के संबंध में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम तथा बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंद्रमोेहन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही सीहोर जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना पॉजिटिव की संख्या तेजी से बढ रही है। उन्होंने बैठक में कहा कि तेजी से टीकाकरण करने और सैंपलों की संख्या बढ़ानी होगी। कलेक्टर ने कहा कि अधिकांश लोगों की हल्के लक्षण या बिना लक्षण के पॉजीटिव रिपोर्ट आई है, ऐसे में सावधानी रखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ तथा पुलिस सहित सभी संबंधित अधिकारियों को मास्क लोगों की आदत में लाने के लिए चालानी कार्रवाई एवं कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क लगाने, आवश्यक होने पर ही घर से निकलने, हाथों को बार-बार धोने सहित जरूरी कोविड गाइड लाइन का पालन कराने कोटवार द्वारा मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अस्पतालों, उप-स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोविड केयर सेंटर्स में पर्याप्त दवाएं, ऑक्सीमीटर, पल्स मीटर, सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क, ग्लब्स सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी ऑक्सीजन प्लांट को चलाकर प्योरिटी नियमित रूप से चेक करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर तथा एसडीएम बृजेश सक्सेना सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अनुभागों के अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
रेपिड रिस्पांस टीम गठित-
जिले में कोरोना वायरस एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव के लिए आरआरटी (रेपिड रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है। इस टीम में डॉ. बीके चतुर्वेदी एमडी मेडिसिन जिला चिकित्सालय 9826090264, डॉ. नीरा श्रीवास्तव शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय 9425678833, डॉ. पीएस आर्माे पैथेलाजिस्ट जिला चिकित्सालय 9425650196, डॉ. एकेएस भदौरिया उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय पशुचिकित्सा विभाग सीहोर 9425009263, डॉ. रूचिरा उईके जिला एपिडमियोलाजिस्ट कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 8989114247, क्षमा बर्वे जिला मलेरिया अधिकारी जिला मलेरिया कार्यालय 9993605937, भावना ठाकुर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 9165954755, अनिल यादव लेब टेक्नीशियन जिला चिकित्सालय 7000268377, राय सिंह ठाकुर कम्पाउन्डर जिला चिकित्सालय 9329155985, रक्षचंदा वाहने स्टाफ नर्स जिला चिकित्सालय 6267855361, राजेन्द्र पाल वार्ड वॉय जिला चिकित्सालय 9406955830 को शामिल किया गया है।
मेडिकल मोबाइल टीम का भी हुआ गठन-
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विकासखण्ड स्तर पर मेडिकल मोबाइल यूनिट (एम.एम.यू.) गठित की गई है। कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं जांच सैम्पलिंग, निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, विदेश से आए हुए पैसेंजर के सैम्पल, निगरानी एवं समुदाय स्तर पर जागरूकता तथा समन्वय हेतु एमएमयू दल का गठन किया गया है। टीम को कार्य दायित्व एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई है कि होम कोरेनटाईन के पॉजिटिव प्रकरणों के घरों को कंटेनमेंट घोषित करना, होम कोरेनटाईन में रखें व्यक्ति या परिवार सदस्यों को प्रतिदिन जांच एवं उपचार हेतु जाना तथा फॉलोअप करना, होम कोरेनटाईन व्यक्ति के घर में अगर अन्य व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रतीत होेने पर सैम्पल लेेने के लिए सब आर.आर.टी.दल को सूचित करना। होम कोेरेनटाईन व्यक्ति या परिवार को उपचार होम आईसोलेशन किट प्रदाय करना। होम आईसोलेषन एवं परिवार की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर रिपोर्ट जिला कोविड कमांण्ड कंट्रोल दल को देना शामिल है।