
जावर। नगर परिषद जावर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर परिषद के सफाई दरोगा को वार्ड में निरीक्षण करवाकर वार्डों में भरी नालियों के चेंबर साफ करवाए। नगर में प्रधानमंत्री आवास का काम चल रहा है, जिसके कारण कहीं नालियां चोक हो जाती है। इसी को देखते हुए वार्ड नंबर 13 के पार्षद ठाकुर ने दरोगा रोहित चिंतामन को ले जाकर पूरे वार्ड का भ्रमण करवाकर जाम पड़ी नालियों को खुलवाया एवं साथ में मर एलिया आॅयल नालियों में छिड़काव करवाया, जिससे कि मच्छर ना पनप सके और वार्ड वासियों को किसी भी प्रकार की बीमारियों का सामना नहीं करना पढेÞ। ठाकुर ने कहा कि मोदी जी का सपना धीरे-धीरे पूर्ण रूप ले रहा है। जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता और कर्मचारी सफाई दरोगा सब साफ सफाई को लेकर बहुत गंभीर है। इस अवसर पर मनोज सोलंकी दरोगा रोहित चिंतामन कपिल खरे और सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।