रेहटी। तहसील के ग्राम चंदपुरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस दौरान तहसील की विभिन्न टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया एवं अपने खेल का प्रदर्शन किया। चंदपुरा स्थित गुरुवा बाबा स्टेडियम में चले इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर रामचंद्र पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान विजेता टीम ग्राम बायां को प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए की राशि अर्जुन कुशवाहा राजा सरपंच द्वारा दी गई। उपविजेता टीम भेरूंदा को द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए विनोद जी और दिनेश कुशवाह के द्वारा दी गई। तृतीय पुरस्कार जगदीश कुशवाह और जानसिंह ठाकुर के द्वारा 5100 रुपए ओड़िया टीम को एवं चतुर्थ पुरस्कार लक्ष्मण सिंह कुशवाह और दिनेश कुशवाह द्वारा ग्राम वासनिया टीम को दी गई। यहां बता दें कि ग्राम चंदपुरा में विगत 12 वर्षों से समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है। इस बार भी कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया गया।