रेहटी। 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसकेे लिए जगह-जगह ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। रेहटी नगर में कॉलेज, नगर परिषद में भी ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन किया गया है। रेहटी नगर के शासकीय महाविद्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम महाविद्यालय कैंपस में किया जा रहा है। इसके तहत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु कैंपस एंबेसडर के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता, ईवीएम मशीन का प्रदर्शन एवं मतदान कैसे करें आदि विषयों पर 2 अगस्त से 31 अगस्त के बीच विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ईवीएम मशीन कैसे काम करती है और वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़ सकते हैं? इस विषय पर चंद्रगोपाल चौहान मास्टर ट्रेनर शासकीय सीएम राइज स्कूल रेहटी द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी राजाराम रावते, कैंपस एंबेसडर एम्बेसडर महक चौहान और शेखर पेठारी, साक्षी विश्वकर्मा ने मतदान के प्रति भ्रांतियां के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जानकारी दी। नगर परिषद रेहटी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने आगामी दिनांक 1 सितंबर 2023 को नगर में शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकाली जाएगी।