आष्टा। श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर आश्रम के महंत दीपक दासजी महाराज के नेतृत्व में लगभग 220 श्रद्धालु 3 बसों से गोकुल, मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन पर्वत परिक्रमा एवं बरसाना के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान तीर्थ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर रवाना किया गया। तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में ग्राम आरोलिया, दुपाड़िया, चुपडिया,टांडा, कचनारिया एवं शुजालपुर तहसील का ग्राम गैरखेड़ी आदि के श्रद्धालु शामिल हैं। महंत दीपक दासजी महाराज के साथ में राम भूषण दासजी, पवन दासजी भी सहयोगी के रूप में साथ गए हैं। सभी का देवकरण पहलवान मित्र मंडल द्वारा बाईपास चौपाटी आष्टा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं गले में अपर्णा डाल कर सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपक दास जी महाराज का दुपट्टा पहनाकर श्रीफल से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अजीत सिंह कुशवाहा, दीपक सोनी मारुति, रमेश भामा, बाबू मालवीय, तुलसीराम कुशवाहा आदि शामिल रहे।