
सीहोर-रेहटी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना केे तहत जिलेभर से 50 बुजुर्ग यात्रियों को स्वागत-सत्कार के साथ काशी विश्वनाथ की यात्रा पर रवाना किया गया। इससे पहलेे जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मेें विधायक सुदेेश राय एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने यात्रियों का माला पहनाकर एवं शॉल-श्रीफल से स्वागत-सत्कार किया। इसके बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने यात्रियोें कोे उनकी सुरक्षा कोे लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद जिला मुख्यालय से गाड़ियों से उन्हें भोपाल स्थित कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। यहां से सभी यात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए।