सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बुदनी विधानसभा के दौरे के दौरान घायल हो गए। उनके पैर में चोंट लग गई, लेकिन इसके बाद भी वे लगातार काम में जुटे रहे। दरअसल मुख्यमंत्री बुदनी के शाहगंज क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण में शामिल होने के लिए रविवार को पहुंचे थे। इसी दौरान नजदीकी गांव नारायणपुर में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री महेश पटेल के घर के प्रथम तल पर गए, जहां पर दिवगंत की तस्वीर रखी हुई थी। सीड़ियां सकरी होने के कारण एक-एक व्यक्ति ही उपर जा पा रहा था। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब प्रथम तल पर पहुंचे तो वहां रखी एक लोहे की जाली में उनका पैर फंस गया। इससे उनके पैर में चोंट आई। हालांकि तुरंत उनके काफिले में चल रही एम्बुलेंस के डॉक्टरों ने उन्हें टीटनेस का इंजेक्शन लगाया एवं पैर में पट्टी की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इससे नाराज होकर वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। हालांकि घायल अवस्था में ही मुख्यमंत्री ग्राम हिंग्नासर सहित अन्य जगह भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।